अलीगढ़

कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए शैक्षिक संगठनों ने मा0 मुख्यमंत्री जी का जताया आभार

मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने सर्किट हाउस में योजना की दी जानकारी

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अनुदानित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों (व्यावसायिक शिक्षा के विषय-विशेषज्ञों एवं मानदेय शिक्षकों सहित), संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त अनुदानित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों (मानदेय शिक्षकों सहित) एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं संस्कृत शिक्षा परिषद के मान्यता प्राप्त स्ववित्तपोषित विद्यालयों के शिक्षकों और माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय पर कार्यरत व्यावसायिक शिक्षा के विषय-विशेषज्ञों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को सरकारी चिकित्सालयों के अलावा निजी चिकित्सालयों में भी आई0पी0डी0 उपचार की कैशलेस सुविधा प्रदान की गयी है। शिक्षा जगत के लिए लागू इस योजना में प्रतिवर्ष 448 करोड़ की प्रीमियम राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी।उक्त जानकारी मा0 सदस्य विधान परिषद डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ’’गुरूजी’’ द्वारा सर्किट हाउस में दी गई। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं शिक्षकगणों द्वारा प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सदैव ही जनसामान्य के साथ ही संपूर्ण शिक्षक समाज की हितैषी रही है। शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र मंे उठाए गए इस जन हितैषी कदम से शिक्षकगण सदैव उनके आभारी रहेंगे। मा0 मानवेन्द्र जी ने कहा कि शिक्षकों की वर्षों से चली आ रही मांग को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरा किए जाने से संपूर्ण शिक्षक समाज राहत महसूस कर रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लिए गए निर्णय से शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों व रसोईयों, कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत वार्डन एवं उनके परिवारीयजन सूचीबद्ध निजी व सरकारी चिकित्सालयों में 05 लाख तक की कैश-लैस चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि कैश-लैस चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों और उनके परिवार से जुड़ा संपूर्ण विवरण प्रत्येक वर्ष 30 जून तक उपलब्ध कराना होगा।इस अवसर पर मा0 जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, नीरज शर्मा प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा, डा0 राजेश चौहान जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जितेन्द्र प्रताप महानगर अध्यक्ष वित्त विहीन विद्यालय प्रबंध महासभा, पवन शर्मा प्रभारी आगरा शिक्षक खण्ड, पुष्पेन्द्र पचौरी शिक्षक प्रकोष्ठ सह संयोजक भाजपा, डा0 विपिन वार्ष्णेय मण्डलीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, डा0 एमपी सिंह सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ ब्रज प्रांत भाजपा, राधेश्याम शर्मा संरक्षक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, वीरेश कुमार, हरिकेश कुमार शर्मा, आलोक शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, बिल्लू सिंह, सुरभि राज पवार, गुलाम रजा, रमेश चन्द्र, मसूद आलम, जुगल किशोर, कमल सिंह समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा एक-दूसरे का मुंह मीठा कर सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!