अलीगढ़

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को नगर निगम को हैंडओवर की क़वायद हुई शुरू-नगर आयुक्त/सीईओ ने बनाई हैंडओवर समिति

हैंडओवर से पहले समिति ने स्मार्ट सिटी मिशन के प्रोजेक्ट्स की जानी ज़मीनी हक़ीक़त

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहर में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किये गए निर्माण कार्यो को नगर निगम को हैंडओवर करने की क़वायद शुरू हो गयी है अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ/नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पैकेज 1 व 2 के अंतर्गत क्रमशः सुरक्षा विहार से छर्रा अड्डा व ठंडी सड़क यूनिवर्सिटी सर्किल से तिकोना पार्क, आईजी सर्किल से मैरिस रोड, बाराद्वारी-रसलगंज मार्ग, तस्वीर महल से जेल रोड फ्लाईओवर तहसील तिराहा से जेल रोड फ्लाईओवर रेलवे क्रॉसिंग तक अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाई गई सड़कों को नगर निगम के हैंडओवर किये जाने की क़वायद को तेज़ कर दिया है।नगर आयुक्त/सीईओ प्रेम प्रकाश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को नगर निगम अलीगढ़ को हस्तांतरित किए जाने की प्रक्रिया को तेजी से किया जा रहा है इसके क्रम में रि डेवलपमेंट ऑफ कैरेजवे पैकेज-1 परियोजना जिसकी लागत 30.49 करोड़ है, को M/s PPS बिल्डर्स द्वारा बनाया गया था सुरक्षा विहार से चौराहा अड्डा तक सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ निर्माण, स्ट्रीट लाइटिंग एवं अंडरग्राउंडिंग कार्य इसके अंतर्गत किये गए है।उन्होंने बताया कि पैकेज-2 के अंतर्गत M/s PPS बिल्डर्स द्वारा 20.27 करोड़ की लागत से ठंडी सड़क, यूनिवर्सिटी सर्किल, तिकोना पार्क, आईजी खान सर्किल, मैरिस रोड जंक्शन सहित विभिन्न मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाइटिंग कार्य किया गया है।समिति का गठनउन्होंने बताया कि पैकेज 1 व 2 के अंतर्गत सड़को को नगर निगम के हैंडओवर लिए जाने के लिए अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में महाप्रबंधक जल वी के श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता बी0के0 सिंह अधिशासी अभियंता निर्माण विजेंद्र पाल, अधिशासी अभियंता यांत्रिक अजय कुमार सक्सेना अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तकनीकी प्रोजेक्ट इंजीनियर की समिति बनाई गई है। उक्त समिति मौके पर जाकर इन सड़कों का भौतिक सत्यापन करने के बाद नगर निगम स्तर से हैंडोवर लेने की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। ये प्रोजेक्ट हुआ हैंडओवर*नगर आयुक्त ने बताया कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट को नगर निगम को हैंडओवर किए जाने के क्रम में रसलगंज फ़साड इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट जिसकी लागत 22.49 करोड़ है सीएंडडीएस जल निगम (अर्बन) द्वारा संचालित किया गया है जीआरसी एवं एफआरसी कार्यों के साथ आकर्षक लाइटिंग इस परियोजना का प्रमुख हिस्सा हैं इस प्रोजेक्ट को नगर निगम अलीगढ़ को विधिवत हैंडओवर किया जा चुका है।मंडलायुक्त/ चेयरपर्सन अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्रीमती संगीता सिंह ने कहा नगर निगम अलीगढ द्वारा इन परियोजनाओं का जल्द ग्रहण करने से इन प्रोजेक्ट की सुरक्षा, गुणवत्ता मेंटेनेंस बना रहेगा जिससे शहरवासियों को आधुनिक, सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधाएँ उपलब्ध कराने के अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रयासों को सफलता मिलेगी

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!