अलीगढ़

स्कूल की लापरवाही के चलते हुई आठ साल के मासूम की मौत

मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र में जलालपुर गांव के रहने वाले एक मासूम की मौत हो गई. वह प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था. मंगलवार को वह स्कूल की छुट्टी के वक्त निकल रहा था, तभी स्कूल का जर्जर लोहे का गेट उसके ऊपर गिर गया. इससे छात्र को चोट आईं और वह लहूलुहान हो गया. टीचरों ने बच्चे को देखा, तो वह तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बच्चे का बहुत ज्यादा खून बह चुका था.हादसे में अनुज को बहुत ज्यादा चोट आई और वह खून से लथपथ हो गया. स्कूल टीचर बच्चे को आनन-फानन में अलीगढ़ के अस्पताल ले गए.

मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजन बच्चे को देखने के लिए अलीगढ़ पहुंचे, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. अनुज की मां गुड़िया देवी, भाई कपिल, बहन पायल और कृष्णा का उसकी मौत के बाद रो-रो कर बुरा हाल है.अनुज के पिता अनिल कुमार मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं. इससे पहले भी अनिल कुमार के एक बेटे की मौत हो गई थी. पहले उनका एक बेटा ट्रैक्टर के नीचे आ गया था. हादसे में बेटे की जान चली गई थी. अब अनुज की मौत हो गई. अनुज अपने पिता अनिल का छोटा बेटा था और पिता का लाडला था. परिजनों का आरोप है कि विद्यालय का गेट काफी दिनों से जर्जर स्थिति में था. गेट को एक रस्सी से बांध रखा था. अगर जर्जर गेट को पहले ही सही कर दिया जाता, तो यह हादसा होने से बच जाता.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!