उत्तरप्रदेश

बुजुर्गों ने दो ट्रैक्टरो से जंजीर बांधकर स्टंट किया

ट्रैक्टरों के बीच जोर लगाने के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया

अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के ढवारसी का बताया जा रहा है। अब बुजुर्गों ने भी युवाओं की तरह स्टंट बाजी का रुख अपना लिया है। हाल ही में दो बुजुर्गों द्वारा दो ट्रैक्टरों को जंजीर से बांधकर जोर आजमाइश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है की किस तरह ट्रैक्टरों के बीच जोर लगाने के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया हैं। और सड़क पर एक खतरनाक स्टंट बाजी की गई है। वायरल वीडियो में यह भी देखा जा रहा है की इस स्टंट को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा थे। जबकि ट्रैक्टर चालकों ने अपनी जान की परवाह न किए बिना स्टंट कर रहे थे।, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहे थे। यदि जंजीर टूट जाती तो गंभीर परिणाम हो सकता था।

स्टंट बाजी का यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। और पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर कार्यवाई शुरू कर दी है।
आदमपुर थानाध्यक्ष सुकरमपाल राणा ने मामले की जानकारी दी,और कहां की कार्यवाई की जा रही है। इस तरह की स्टंट बाजी जानलेवा हो सकती है। और यह अभी युवाओं के साथ-साथ अब बुजुर्गों के बीच भी एक खतरनाक ट्रेड बन चुका है। पुलिस ने इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। और मामले में उचित कार्यवाई सुनिश्चित करेगी।

रिपोर्ट डॉ आसिफ सिद्दीकी अमरोहा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!