इलेक्ट्रिक बसों (अटल सेवा) का हुआ शुभारम्भ
वृन्दावन के लिए प्रातः 07 एवं 08 बजे प्रतिदिन सेवा

अलीगढ़ : इलेक्ट्रिक बसों (अटल सेवा) का उद्घाटन मा० सांसद श्री सतीश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री सत्येन्द्र कुमार वर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। अलीगढ को प्राप्त 30 इलेक्ट्रिक बसों में से दो बस प्रतिदन मसूदाबाद बस स्टेण्ड से प्रातः 07 बजे एवं प्रातः 08 बजे वृन्दावन वाया इगलास के लिए जायेंगी और प्रातः 10ः30 एवं प्रातः 11ः30 बजे वृन्दावन से वापस अलीगढ आयेंगी। जिसमें कुल एक तरफ की दूरी 74 किलोमिटर और किराया 156 रुपए होगा।इस अवसर पर मा0 सांसद सतीश गौतम ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए की गयी यह पहल न केवल आधुनिक परिवहन व्यवस्था की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं स्वच्छ भारत के संकल्प को भी साकार करने वाली है। इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण-मुक्त, शोर-रहित और किफायती परिवहन का सशक्त माध्यम हैं।क्षेत्रीय प्रबन्धक सत्येन्द्र कुमार वर्मा ने बताया इनके संचालन से एक ओर जहां डीजल पर निर्भरता कम होगी, वहीं दूसरी ओर वायु प्रदूषण में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। यह योजना आम जनमानस को सुरक्षित, सुगम एवं सुलभ परिवहन सुविधा प्रदान करने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। इस अवसर पर सेवा प्रबन्धक, वी०के० सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (वित्त) डी०डी० शर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, अलीगढ डिपो रमेशचन्द धारीवाल, बुद्धविहार डिपो बुद्धप्रकाश, वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती संगीता सिंह, गिरीश कुमार शर्मा, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, श्रीमती पुष्पा देवी, नीरज कुमार, श्रीमती विनीता कुमारी, श्रीमती प्रिया शर्मा, श्रीमती अंकिता शर्मा, कु० राधा, गणेश वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



