भीषण गर्मी में बिजली संकट 27 अप्रैल की सुबह शहर के सरक्यूलर रोड पर हाईटेंशन लाइन का खंभा झुक गया।
एक दर्जन गली-मोहल्ले के लगभग एक हजार घरों की बिजली करीब आठ घंटे तक ठप रही।
भीषण गर्मी में बिजली संकट बेलगाम होता जा रहा है। 27 अप्रैल की सुबह शहर के सरक्यूलर रोड पर हाईटेंशन लाइन का खंभा झुक गया। इस कारण सरक्यूलर रोड सहित आसपास के एक दर्जन गली-मोहल्ले के लगभग एक हजार घरों की बिजली करीब आठ घंटे तक ठप रही। गर्मी में बिना बिजली के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।शहर की घनी आबादी में झूलते खंभे और बंच लाइनें हादसों को न्योता दे रहे हैं। शुक्रवार को शहर की घनी आबादी वाले सरक्यूलर रोड पर हाईटेंशन लाइन का खंभा सड़क की तरफ झुक गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना विद्युत अधिकारियों को दी। अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और जर्जर खंभे को बदलवाने जाने का कार्य किया गया। इस दौरान शहर के सरक्यूलर रोड, तबेला गली, रेवाड़पुरा, सक्का गली, ओसवाल चौक, पीली कोठी, रामजीद्वारा आदि इलाकों की बिजली लगभग आठ घंटे तक ठप रही।
बिजली गुल रहने से इन इलाकों के लोगों की दिनचर्या पटरी से उतर गई। लगातार आठ घंटे तक बिजली न मिलने से घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। पानी के संकट भी सामना करना पड़ा। कूलर, पंखा और एसी शोपीस बने रहे। शाम पांच बजे कार्य पूरा होने के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकी। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।सुबह से बिजली नहीं है। बिना बिजली के ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर बाद इन्वर्टर भी ठप हो गया।-रामकुमार निवासी सरक्यूलर रोड।