हाथरस
हादसे को न्योता दे रहा है विधुत विभाग, सादाबाद में पेड़ों के सहारे विद्युत विभाग
हाथरस। सरकार के तमाम दावे और उपलब्धियां के बावजूद विद्युतीकरण के नाम पर जनपद हाथरस में विद्युत विभाग द्वारा मजाक किया जा रहा है

हाथरस। सरकार के तमाम दावे और उपलब्धियां के बावजूद विद्युतीकरण के नाम पर जनपद हाथरस में विद्युत विभाग द्वारा मजाक किया जा रहा है । सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला छत्ती में विद्युत विभाग द्वारा डाली गई लाइन पेड़ों की सहारे टिकी हुई है। ऐसे में हादसा होने की प्रवल संभावना बनी हुई है जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कतई ध्यान नहीं जा रहा है।
सरकार द्वारा घर-घर बिजली पहुंचाने की लिए अरबो रुपए ठिकाने लगा दिए हैं। नियमानुसार यह लाइन विधुत पोल पर होनी चाहिए थी लेकिन यह लाइन पैडो में फंसी हुई है बरसात मौसम में हादसा होने का जबरदस्त डर है। कई बार स्थानीय लोगों को ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत कर्मियों को दे चुके हैं लेकिन अभी तक लाइन सही नहीं हुई है।