अलीगढ़

लोभ की दुर्गंध को समाप्त करना ही उत्तम शौच धर्म है

श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर जी मे उत्तम शौच धर्म पर श्रावक श्राविकाओं ने पूजन अर्चना की

दसलक्षण पर्व के चर्तुथ दिन रविवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर जी मे उत्तम शौच धर्म पर श्रावक श्राविकाओं ने पूजन अर्चना की। मंदिर जी मे प्रात: श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य नीरज जैन,अमित जैन एवं नीरज जैन आंशिक जैन परिवार को प्राप्त हुआ। श्रावक श्राविकाओं ने सामूहिक रूप से भगवान पुष्पदंत के मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण काण्ड वाचन के निर्वाण लाडू चढ़ाया। उत्तम शौच धर्म यह सिखाता है कि हमें किसी भी चीज की आसक्ति नहीं करनी चाहिए। जब व्यक्ति का किसी चीज में मोह होता है तो वह इस संसार से मुक्ति नहीं पा सकता है। व्यक्ति को शुद्ध मन से जितना मिला है, उसी में खुश रहने के साथ-साथ परमात्मा का शुक्रिया करना चाहिए।

जीवन में संतोष होना ही वास्तवित सुख है। अगर आप भौतिक संसाधनों और धन दौलत में खुशी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं तो वास्तव में आप खुद को भ्रमित कर रहे धर्मपथ पर चलते हुए मन, विचार और आचरण में शुद्धता लानी होगी। कषाय, लोभ और मलिनता को कम करना होगा। धनाकांक्षा, भोगाकांक्षा, दुराकांक्षा और महत्वाकांक्षा की तीव्रता से बचकर ही उत्तम शौच धर्म को अपने आचरण में लाया जा सकता हैं। उधर आगरा रोड ओर चल रहे जैन समाज सेवा समिति के तत्वावधान में राहगीरों को भोजन वितरण के पुण्यार्जक संतोष कुमार जैन ,अमित जैन,निशांत जैन अभिषेक जैन एवं गंगेरवाल जैन सभा एवं महिला प्रकोष्ठ रहे।दोपहर में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में श्री शांतिनाथ विधान करने का सौभाग्य जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी ,राजीव जैन,संजय जैन परिवार एवं राजीव जैन पाटनी सुरजीत जैन पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ।सांयकालीन आरती एवं स्वाध्याय,प्रवचन एवं गंगेरवाल जैन सभा एवं महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में धार्मिक संगीतमय हाऊजी खेल कराया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य श्री विद्यासागर मुनिराज के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि नगर आयुक्त प्रेमप्रकाश मीणा ,दीपाली भार्गव सचिव अलीगढ़ विकास प्राधिकरण,सुमित सर्राफ प्रबंध निदेशक शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल एवं मयंक जैन ,तरुण जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर। सभी अतिथियों का संस्था द्वारा माला शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा संजय जैन को सेवानिवृत सहायक अभियंता पद से एवं मयंक जैन गोल्ड मेडलिस्ट ने आई.आई. टी से पीएचडी मै विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सभी विजयी प्रतियोगियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोना जैन ने किया। संस्था के अध्यक्ष राजीव जैन एवं मंत्री नीरज ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सुशील कुमार जैन,प्रद्युम्न कुमार जैन,हरिकांत जैन,पंकज जैन,हेमंत जैन,मयंक जैन,पवन जैन,विनय जैन,प्रशांत जैन ,प्रमेंद्र जैन, यतीश जैन,दीपक जैन ,सुनील जैन,कुणालएवं मधु जैन अध्यक्ष ,अर्चना जैन मंत्री,पूर्वी जैन,ऋतु जैन,नीता जैन,अंजली जैन एवं समाज के पुरुष महिला बच्चे उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!