उत्तरप्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति विशाल सहित ससुराल वालों  के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया

बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 352, 351(2), 74, 75, 76, 3, 4 के तहत एफआईआर दर्ज की

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति विशाल सहित सास-ससुर और जेठ-जिठानी व नन्द सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है. कोर्ट के आदेश पर हापुड़ की नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बसपा सुप्रीमो की भतीजी की सास पुष्पा देवी हापुड़ में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं और उन्होंने बीएसपी से ही यह चुनाव लड़ा था.  बता दें एलिस, मायावती के भाई नरेश कुमार की बेटी हैं.जानकारी के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस उम्र 30 वर्ष पुत्री नरेश कुमार निवासी इंद्रपुरी साउथ वेस्ट, दिल्ली की शादी 9 नवंबर 2023 को हिन्दू रीति-रिवाज से हापुड़ में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से हुई थी. एलिस का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी व जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जिठानी निशा, ननद शिवानी व मौसा ससुर अखिलेश एकराय होकर उससे गाजियाबाद के इंद्रापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रूपये अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग करने लगे. आरोप है कि ससुराली उस पर दवाब बनाते थे कि उसकी बुआ मायावती बीएसपी की कर्ताधर्ता हैं और उन पर बहुत पैसा है. आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी व जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. पीड़िता ने अपने पति विशाल पर मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजैक्शन लगाने की वजह से सैक्सुअल लाइफ खराब (नंपुसक) होने के भी आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि जब उसने यह बात अपने माता-पिता को बताई और उन्होंने जब सास-ससुर से बात की, तो उन्होंने पीड़िता से जेठ भूपेंद्र सिंह से संबंध बनाने के लिए कहा. 17 फरवरी 2025 को भी उसके साथ मारपीट की गई और ससुर व जेठ ने उसके साथ जर्बदस्ती की. घटना के संबंध में पीड़िता के वकील राजीव शर्मा एडवोकेट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ-जिठानी, नन्द व मौसा ससुर सहित 7 लोगों के खिलाफ हापुड़ की नगर कोतवाली में बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 352, 351(2), 74, 75, 76, 3, 4 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

 

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!