अलीगढ़

अलीगढ़ में भावपूर्ण समापन, हाथरस-आगरा के लिए रवाना हुई श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा

भगवान श्री सत्य साई बाबा की असीम कृपा से श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ को आज अलीगढ़ से हाथरस-आगरा के लिए विधिवत रूप से स्थानांतरित किया गया। रथ यात्रा के अंतर्गत दिन का शुभारंभ

भगवान श्री सत्य साई बाबा की असीम कृपा से श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ को आज अलीगढ़ से हाथरस-आगरा के लिए विधिवत रूप से स्थानांतरित किया गया। रथ यात्रा के अंतर्गत दिन का शुभारंभ प्रातः 7:30 बजे श्री साई प्रशांति मंदिर पर सुप्रभातम् एवं नगर संकीर्तन के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में साई भक्तों ने सहभागिता की।
प्रातः 9:15 बजे सर्वधर्म स्तूप पर भजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके उपरांत जीटी रोड धनीपुर मंडी पर एडवोकेट अशोक शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ का भव्य स्वागत किया गया। अकराबाद टोल प्लाजा पर रथ को हाथरस जनपद हेतु स्थानांतरित किया गया, जहां से सभी साई भक्त साथ-साथ सिकंद्राराऊ स्थित साई मंदिर पहुंचे।
सिकंद्राराऊ साई मंदिर में बाबा का भव्य स्वागत किया गया तथा सुमधुर एवं भावपूर्ण भजनों का सुंदर आयोजन हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।


अलीगढ़ जनपद में संपन्न हुए समस्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिला अध्यक्ष डॉ. लोकेश पालीवाल ने समिति संयोजकों सहित सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग, समर्पण एवं मार्गदर्शन से कार्यक्रम निर्भीक एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सका तथा प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा ने अपने नाम के अनुरूप सभी हृदयों में प्रेम की धारा प्रवाहित की।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष डॉ. लोकेश पालीवाल, सर्वेश अग्रवाल, अरुण शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. रविकांत दीक्षित, प्रमोद भारद्वाज, जितेंद्र सक्सेना, वरुण अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अमित सक्सेना, आर.पी. लोहिया, विनोद गोयल, के.के. शर्मा सहित वंदना, सृष्टि, श्वेता पालीवाल, गुंजन भारद्वाज, शिखा दीक्षित, नेहा शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!