अलीगढ़

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा को कमिश्नरी में दी गयी भावभीनी विदाई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के पद को करेंगे सुशोभित

अलीगढ़- मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के रूप में दिल्ली स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप कमिश्नरी सभागार में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कमिश्नरी समेत अन्य मण्डलीय अधिकारियों द्वारा उनको प्रतीक चिन्हबुके भेंटकर एवं माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी गयी। विदित रहे कि 1999 बैच के आईएएस अधिकारी श्री रिणवा इससे पूर्व अयोध्या मण्डल में मण्डलायुक्त के पद पर आसीन थे और उन्होंने 24 नवम्बर 2022 को अलीगढ़ मण्डल में मण्डलायुक्त के पद का कार्यभार संभाला था।

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि अलीगढ़ में लगभग 09 माह कार्य करने के बाद स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप आज विदाई का समय आ गया। आप सभी ने भरपूर मेहनत की और साथ दिया। कदम से कदम मिलाकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिये टीम वर्क के तौर पर कार्य कियाइसके लिये वह सभी के आभारी हैं। जिस भी कार्य में बेहतरी की इच्छा प्रकट की आप सभी के सहयोग से उसमें अच्छे रिजल्ट भी मिले। कई मामलों जैसे- आईजीआरएसटीबी उन्मूलन में मण्डल ने पिछड़ने के बाद अच्छा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि सर्विस के दौरान यहां पहला अवसर देखने को मिला जब परमानेंट कर्मचारी नहीं थेसभी अलग-अलग विभागों से आए हुए हैं। आप सभी ने आवश्यकतानुरूप खुद को ढ़ाला। फाइलिंग और ड्राफ्टिंग में जो कमियां थीं उनमें आपने सुधार कियाइसे आगे भी भविष्य में बनाए रखें।

अपर आयुक्त प्रशासन कंचन शरण ने मण्डलायुक्त को भविष्य की सेवाओं के लिये शुभकामनाएं देेते हुए कहा कि आपके सानिध्य में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआउसे आगे भी जारी रखेंगे। आपके मार्गदर्शन में मण्डल में जो विकास कार्य हुए हैं वह सराहनीय हैं। आपके नेतृत्व में मण्डल के राजस्व वसूली में वृद्धि हुई।

अपर आयुक्त न्यायिक भगवान शरण ने कहा कि लगभग 09 माह के कार्यकाल में आपने मण्डल में एक अलग छाप छोड़ी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण ही है कि आप के साथ एक माह ही कार्य करने का मौका मिया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में रहे परन्तु मण्डलायुक्त की छोटी-छोटी व्याकरणीय त्रुटियों के प्रति भी गंभीरता ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त यहां से जाने के उपरान्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के प्रदेश स्तरीय एवं संवेदनशील पद को शोभायमान करेंगे। सन्निकट लोकसभा निर्वाचन में भी वह निश्चित ही अपनी कार्यशैली से देश-विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र यादव ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मण्डलायुक्त कुशल प्रशासनिक क्षमता के धनी हैंआपका फोकस सही ड्राफ्टिंग एवं फाइलिंग पर रहा। कार्य किस तरह किया जाता हैइसका आपने सभी के लिये उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमारी मांग के अनुरूप आपने सभी संसाधन उपलब्ध कराए। आप जिस पद पर आसीन होकर यहां से जा रहे हैं निश्चित ही वहां भी प्रदेश के लिए अच्छा ही करेंगे।

एलवीए सुशील कुमार ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि मण्डलायुक्त के साथ कार्य करने का अवसर मिला। शासकीय सेवा में रहते हुए गलतियां सभी से होती हैं और यह सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि वह कभी नहीं भूल सकते जब मण्डलायुक्त ने एक पत्र में 50 गलतियां चिन्हित कींयह उनकी कार्यशैली का एक छोटा सा नमूना था। शुरूआत में उन्हें भी कठिनाई हुईसुधार करते-करते अब सब कुछ सामान्य हो गया था। आपसे जो कुछ सीखा भी उम्र भर काम आएगा। विदाई समारोह में उपनिदेशक अनुला वर्माजेडी कृषि राकेश बाबू समेत उनके निजी स्टाफ विकास गंगलनीलमणिनीरज सक्सेना एवं अन्य कमिश्नरी स्टाफ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!