विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया गया सम्मानित
मण्डल स्तरीष्य कार्यक्रम में मण्डलायुक्त ने प्रदान किए प्रशस्ति पत्र , अलीगढ़ जनपद ने मण्डल में प्रथम स्थान किया प्राप्त
अलीगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान परिवार नियोजन के विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सेवाप्रदाताओं एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष के विष्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा एवं पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा एवं खुशहाल परिवार दिवस के दौरान परिवार नियोजन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओं एवं क्षेत्री कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को मण्डल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डलायुक्त रविन्द्र एवं अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 साधना राठौर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्य-संचालन का कार्य डा0 देवेन्द्र कुमार, मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी, अलीगढ़ मण्डल, द्वारा किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों की की सराहना करते हुए, अग्रिम वित्तीय वर्ष में और बेहतर कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का और अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि लोगांे में जागरूकता आ सके और सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का सदुपयोग हो सके।
सम्मान समारोह में महिला नसबन्दी के लिए प्रथम पुरस्कार डा0 नरेन्द्र एवं पुरूष नसबंदी में डा0 राजेश शर्मा को दिया गया। सर्वाधिक पीपीआईयूसीडी में जनपद अलीगढ़ की स्टाॅफ नर्स श्रीमती अनीता एवं सर्वाधिक महिला-पुरूष नसबंदी केस प्रेरित कराने वाली जनपद अलीगढ़ से राखी एएनएम एवं जनपद हाथरस की रेखा रानी आशा को प्रथम पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ जनपद ने मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।सम्मान समारोह में मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रधानाचार्य मेडिकल काॅलेज एटा व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मनीश सुखीजा, सुप्रीम कुमार सागर, डा0 सुहेब अहमद खान, अमित द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।