अलीगढ़

धर्मसमाज महाविद्यालय में 29 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला, 20 कंपनियाँ करेंगी चयन

अलीगढ़  जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 29 जनवरी 2026 को प्रातः 10.00 बजे से धर्मसमाज महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है

अलीगढ़  जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 29 जनवरी 2026 को प्रातः 10.00 बजे से धर्मसमाज महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल करियर सेंटर, राजकीय आईटीआई एवं धर्मसमाज महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।रोजगार मेले में 20 प्रतिष्ठित कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी, जिनमें प्रमुख रूप से विजन इंडिया सर्विस नोएडा, टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, पेटीएम नोएडा, श्रीराम पिस्टन प्रा.लि. भिवाड़ी, एसआईएस इंडिया लिमिटेड दिल्ली सहित अन्य कंपनियाँ शामिल हैं। सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया है कि इन कंपनियों द्वारा मार्केटिंग, अकाउंटेंट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाइजर, सुपरवाइजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टेली कॉलर पदों पर चयन किया जाएगा।मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, बीबीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) एवं नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं छायाप्रति, फोटो पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं रिज्यूम साथ लेकर उपस्थित हों। रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। किसी भी असुविधा की स्थिति में अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!