एडीएम सिटी की अध्यक्षता में एनकोर्ड समिति की बैठक सम्पन्न
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विद्यालयों व महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाए जाएं

-किंशुक श्रीवास्तव
अलीगढ़ : जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम एवं नियंत्रण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी नगर किंशुक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर (छब्व्त्क्) समिति की बैठक आयोजित की गई।एडीएम किंशुक श्रीवास्तव ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है। युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए प्रशासन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाएं। नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए और समाज के सहयोग से जिले को नशामुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जाए।बैठक के दौरान गत माह में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और अंतरविभागीय समन्वय को और सुदृढ़ करने पर बल दिया गया। एडीएम ने निर्देश दिए कि नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी निगरानी रखते हुए प्रवर्तन कार्यवाही को और प्रभावी बनाया जाए। साथ ही, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रमों, विद्यालयों व महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से परामर्श व उपचार सुविधाओं के विस्तार पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों से समाज को सुरक्षित रखने के लिए समन्वित रणनीति अपनाने पर सहमति बनी। बैठक का उद्देश्य जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस एवं सतत प्रयास सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, इंटेलिजेंस ब्यूरो, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।



