अलीगढ़
मामू भांजा में महाबली के ग़रजने से पहले हटा अतिक्रमण
व्यापार मण्डल के पदाधिकारी की पहल पर मामू भांजा व्यापारियों ने खुद हटाया अतिक्रमण

Jns News 24 Aligarh – अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर नगरीय क्षेत्र में सड़क, गलियों, नाले नालियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिये चलाये जा रहें अभियान के तहत शनिवार को सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल जेसीबी मशीन व लेबर आदि लेकर शहर के व्यस्तम बाजार, मामू भांजा पहुॅचा जहाॅ पर व्यापारी नेता ओम प्रकाश ने खुद अपने द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया मौके पर सहायक नगर आयुक्त ने अन्य व्यापारियों को भी तत्काल अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। मौके पर सहायक नगर आयुक्त की अपील और व्यापारी नेता की पहल पर मामू भंाजा के दुकानदारों ने अपना अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया मौके पर एक जगह नाले के ऊपर हल्का निर्माण होने पर सहायक नगर आयुक्त ने जेसीबी से उसे तुड़वा दिया।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिये व्यापारी पहल कर अतिक्रमण हटाना एक सराहनीय कदम है नगर निगम ऐसे व्यापारियों और नागरिकों का सम्मान करता है और सड़क नाले नालियों, सड़क किनारे जैसे जमालपुर, रामघाट रोड, मालगोदाम आदि रोड पर अतिक्रमण करने वालों को फिर सचेत किया जाता है तत्काल स्वयं अतिक्रमण हटा ले अन्यथा नगर निगम बलपूर्वक कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण ध्वस्त व सामान को जब्त करने की कार्यवाही करेगा।
आज कार्यवाही में सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद, कर्नल निशीथ सिघंल व प्रवर्तन दल की टीम साथ थी।



