अलीगढ़

श्रमिकों की बुनियादी सुविधाओं, आवश्यकताओं एवं टेक्नोलॉजी में सुधार के उद्यमी दें प्रस्ताव,  सर्वाेच्च प्राथमिकता से की जाएगी कार्यवाही

कमिश्नर की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक संपन्न

अलीगढ़ आयुक्त, अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु बैठक आहूत की गई। बैठक में उद्यमियों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण के साथ ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार एवं लंबित प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया। आयुक्त चैत्रा वी. ने कहा कि उद्यमी शासन-प्रशासन और श्रमिकों के बीच की कड़ी होते हैं। श्रमिकों की बुनियादी सुविधाओं समेत आवश्यकताओं, सहूलियतियों और टेक्नोलॉजी में सुधार करने के लिए क्या-क्या प्रयास हो सकते हैं, उद्यमी प्रस्ताव उपलब्ध कराएं, प्रस्तावों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी।मंडलायुक्त ने कहा कि बैठक का उद्देश्य नवीन उद्यम स्थापना एवं संचालन में आ रही कठिनाइयों को जल्द से जल्द दूर कराना है। उन्होंने आवेदन पत्रों को समय सीमा के उपरांत निस्तारण की परिपाटी को समाप्त करते हुए विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन-ऑफलाइन लंबित आवेदन पत्रों का समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के युग में कार्य मे देरी होना, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उद्यमियों द्वारा श्रमिकों के समुचित ईलाज के लिए तालानगरी में ईएसआई हॉस्पीटल संचालित करने की मांग उठाई गई, जिस पर मण्डलायुक्त ने स्थायी व्यवस्था होने तक ईएसआई हॉस्पीटल में संचालित डिस्पेंसरी को अस्थाई तौर पर तालानगरी में शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी के लिए लम्बित चल रहे प्रकरणों को तत्परता के साथ निस्तारित किया जाए। ऋण प्रदान करते समय बंधक बनाई गई भूमि के लिए ऋण जमा करने के उपरांत बंधन मुक्त करने संबंधी कार्रवाई में बैंक सहयोग करें ताकि राजस्व विभाग द्वारा निर्गत खतौनी में भूमि बंधक प्रदर्शित न हो। उन्होंने दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग को वाहन एवं अन्य उपकरण सुसज्जित एवं क्रियाशील रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी अप्रिय एवं आकस्मिक दुर्घटना में हानि को कम से कमतर किया जा सके। हाथरस के एक प्रकरण का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था चालू होने तक ऑफलाइन कार्य न किया जाना लापरवाही को प्रदर्शित करता है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑनलाइन व्यवस्था सुचारू होने तक प्रचलित व्यवस्था के माध्यम से कार्य किया जाए इसमें शिथिलता क्षम्य न होगी।

          बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। बैठक में अलीगढ़, एटा, हाथरस एवं कासगंज के उद्यमियों एवं अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन व आफलाइन रूप से प्रतिभाग किया गया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!