अहोई अष्टमी को लेकर गोवर्धन-राधाकुंड जाने वाले मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे से भारी वाहनों को प्रवेश पूर्णतः बंद
मथुरा, सौख, भरतपुर रोड से आने वाले वाहन डीएवी, एमवीडीए, मल्टीलेवल पार्किंग एकता तिराहा पर बनी पार्किंग में खड़े होंगे
मथुरा। अहोई अष्टमी को लेकर गोवर्धन-राधाकुंड जाने वाले मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे से भारी वाहनों को प्रवेश पूर्णतः बंद र। जबकि आकस्मिक सेवाओं से जुड़े सभी वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। पुलिस ने श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग पर 9 पार्किंग बनाई हैं।यातायात पुलिस के अनुसार छटीकरा-राल तिराहा से राधाकुंड-गोवर्धन, नीमगांव चौराहा से राधाकुंड बाईपास कुंजीलाल तिराहा, जमुनावता बंबा बाईपास चौराहा से राधाकुंड मुखराई तिराहा, डीएवी इंटर कॉलेज पार्किंग, बैरियर से राधाकुंड परिक्रमा मार्ग, जमुनावता से एकता तिराहा, डींग अड्डा से दानघाटी की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के बड़े और व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।मथुरा, सौख, भरतपुर रोड से आने वाले वाहन डीएवी, एमवीडीए, मल्टीलेवल पार्किंग एकता तिराहा पर बनी पार्किंग में खड़े होंगे। छटीकरा राल तिराहा से आने वाले वाहन सीताराम गेस्ट हाउस से राधाकुंड बाईपास खाली जमीन पर, श्रीजी ढाबा राधाकुंड बाईपास के सामने ई-रिक्शा मार्ग पर, ई-रिक्शा मार्ग (कृष्ण सुदामा गोशाला के पास), बरसाना, छाता एवं डींग रोड की तरफ से आने वाले वाहन नीमगांव चौराहा से डींग रोड बाईपास, मंडी रोड ई-रिक्शा मार्ग और मंडी स्थल पर बनी पार्किंग में खड़े होंगे।