एटा। 12वीं के बाद विद्यार्थी रोजगार परक शिक्षा को देख रहे हैं। ऐसे में वह स्नातक के साथ अन्य मिलने वाले अवसरों की तलाश में जुटे हैं।
जनपद में लगभग 24 हजार के करीब विद्यार्थियों ने तीनों बोर्ड से इस बार 12वीं की परीक्षा पास की है।
एटा। 12वीं के बाद विद्यार्थी रोजगार परक शिक्षा को देख रहे हैं। ऐसे में वह स्नातक के साथ अन्य मिलने वाले अवसरों की तलाश में जुटे हैं। देखने में आया है स्वास्थ्य सेवाओं में जाने की तरफ विद्यार्थियों का रुझान अधिक है। यह बात कौशल विकास योजना के तहत हो रही काउंसलिंग में निकलकर सामने आई है। अधिकतर विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग में जा रहे हैं। जनपद में लगभग 24 हजार के करीब विद्यार्थियों ने तीनों बोर्ड से इस बार 12वीं की परीक्षा पास की है। अब विद्यार्थी भविष्य को लेकर रोजगार परक शिक्षा को देख रहे हैं। बीए, बीएससी की की तरफ विद्यार्थियों का रुझान कम है। सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले विद्यार्थी जरूर बीए में प्रवेश ले रहे हैं, लेकिन अधिकांश विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा की तलाश है। ऐसे में विद्यार्थियों का रुझान बीएससी नर्सिंग की तरह देखने को मिल रहा है। विद्यार्थियों ने बताया स्नातक के बाद रोजगार पाने के लिए कोई डिप्लोमा करना पड़े। इससे अच्छा यह है कि बीएससी नर्सिंग कर लो। इसे करने के बाद रोजगार के अवसर मिल जाते हैं।सरकारी में नहीं तो निजी अस्पतालों में रोजगार मिल जाता है। विद्यार्थियों की कौशल विकास योजना के तहत हो रही काउंसलिंग भी कराई गई। काउंसलिंग के दौरान विद्यार्थियों से उनके भविष्य को लेकर बात की गई तो विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं में जाने की बात कही। कौशल विकास योजना के नोडल अधिकारी ने बताया स्वास्थ्य सेवाओं के बाद विद्यार्थियों के रुझान अकाउंट के क्षेत्र में है।