एटा। इन दिनों गर्मी के कारण मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 1379 पर्चे बने। जबकि मेडिसन विभाग में 346 मरीजों का उपचार किया गया।
एटा। इन दिनों गर्मी के कारण मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। बुधवार को मरीज पहले दिखाने को लेकर मेडिसन विभाग में हंगामा हो गया। बाद में सुरक्षा गार्डाें ने पहुंचकर मामला शांत कराया और मरीजों को चिकित्सक के कक्ष से बाहर निकाला।बुधवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 1379 पर्चे बने। जबकि मेडिसन विभाग में 346 मरीजों का उपचार किया गया। सुबह 8 बजे से ही मेडिसन विभाग के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लग गई थी। डॉ. अंशुल यादव सहित अन्य चिकित्सक मरीजों को देख रहे थे। कक्ष के गेट पर ही वार्ड ब्वॉय मरीजों को पर्चा लेकर रजिस्टर पर चढ़ा रहा था। कक्ष के बाहर लाइन में लगे प्रमोद, विमला, अंशुल आदि ने बताया कुछ लोग लाइन में नहीं लगे।
बिना लाइन में लगे ही चिकित्सक के कक्ष में चले गए। उनका पर्चा चढ़ गया और चिकित्सक को दिखा भी दिया। इस तरह से बार-बार मरीज अंदर जा रहे थे। जबकि लाइन में लगे मरीज चिकित्सक के पास तक पहुंच ही नहीं पा रहे थे। लाइन में आगे लगे मरीजों ने चिकित्सक के कक्ष में अंदर जा रहे मरीजों को रोका और लाइन से आने की बात कही, लेकिन वह नहीं माने और चिकित्सक के कक्ष में घुस गए। चिकित्सक ने लाइन से आने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना।लाइन में लगे अन्य मरीजों ने भी उनका विरोध किया और लाइन से आने की बात कही। इसी बात पर विवाद होने लगा और मरीज व उनके तीमारदार हंगामा करने लगे। स्वास्थ्यकर्मियों ने बाहर करने का प्रयास किया लेकिन वह चिकित्सक को पहले दिखाने की बात पर अड़ गए। बाद में गार्ड को बुलाना पड़ा तब जाकर वह बाहर निकले।कक्ष में मरीजों को देख रहे चिकित्सकों ने बताया मरीजों को लाइन से ही अंदर बुलाया जाता है। कुछ मरीज लाइन छोड़कर अंदर आ गए थे। मरीजों ने उनका विरोध किया। बाद में गार्ड ने उन्हें बाहर कर दिया। मरीजों को लाइन से ही देखा गया।