एटा। ब्लॉक अलीगंज के प्राथमिक विद्यालय फरसौली में चोरों ने विद्या के मंदिर को भी नहीं छोड़ा।
विद्यालय से इन्वर्टर, खेल किट और 50 सेट बर्तन आदि चुरा ले गए हुई। प्रधानाध्यापक ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर थाना अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई
एटा। ब्लॉक अलीगंज के प्राथमिक विद्यालय फरसौली में चोरों ने विद्या के मंदिर को भी नहीं छोड़ा। विद्यालय से इन्वर्टर, खेल किट और 50 सेट बर्तन आदि चुरा ले गए हुई। प्रधानाध्यापक ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर थाना अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया।प्राथमिक विद्यालय फरसौली अलीगंज में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात शिवेश कुमार निवासी कस्बा अलीगंज ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि विद्यालय का मुख्य द्वार, ऑफिस व दो कक्षों के ताले टूटे पड़े हैं। कक्षा कक्ष की खिड़की टूटी हुई हैं। सूचना के लगभग आधा घंटे बाद मैं वहां पहुंचा तो देखा कि सभी ताले व खिड़की चोरी के उद्देश्य से तोड़ी गई हैं। विद्यालय से एक इन्वर्टर, एक बैटरी, बच्चों के खेल की किट, एक वेइंग मशीन, 50 सेट बर्तन, दो फावड़े और एक दुर्मुट आदि सामान चोरी हो गया है।आसपास जानकारी करने पर पता चला स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार दो व्यक्ति सुनील व सनोज निवासी नगला कटील ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए थाना अलीगंज पुलिस ने एक आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी सनोज फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर एक बैटरी, 2 फावडे, दो पायदान, वजन मशीन व खेल किट नगला पहलवान भट्टा पशु चिकित्सालय के पास से बरामद की गई। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि इन्वर्टर व बर्तन नहीं मिल पाए हैं। जहां इन लोगों ने यह सामान फेंका था, वहां से कोई और उठा ले गया।