एटा के फिल्म अभिनेता राकेश राजपूत ने किया हर्षिता कान्वेंट स्कूल के बच्चों से संवाद
प्रबंधक नरेश लोधी ऐडवोकेट स्कूल के शिक्षक शिक्षकों एवं बच्चों ने फूलमाला पहनकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया
अलीगढ़ में मुंबई से आए फिल्म अभिनेता राकेश राजपूत का हर्षिता कान्वेंट स्कूल का स्कूल प्रबंधक नरेश लोधी ऐडवोकेट स्कूल के शिक्षक शिक्षकों एवं बच्चों ने फूलमाला पहनकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। न उन्हें देखने की भीड़ लग गई। राकेश राजपूत लगभग पिछले 29 वर्ष से फिल्मों व टीवी सीरियल में काम कर रहे हैं। विद्यालय में बच्चों के सम्मान से प्रभावित होकर सभी बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी कराए बता दें फिल्म अभिनेता राकेश राजपूत दिल्ली से आए अलीगढ़ में हर्षिता कान्वेंट स्कूल के बच्चों के साथ संवाद करने के बाद जाते समय फिल्म एक्टर राकेश राजपूत ने बताया कि वह मूलनिवासी एटा के हैं। 1995 में दिल्ली केसरी बाडी बिल्डिंग में थे। अर्जुन पंडित इनकी पहली फिल्म रही। जिसमें सनी देओल व जूही चावला के साथ काम किया। जल्लाद, मां तुझे सलाम, फर्ज , किस्मत, पलपल दिल के पास , और भी फिल्मों में काम किया । टीवी सीरियल सावधान इंडिया और शक्तिमान में डाक्टर जयकाल का रोल अदा किया। अब तक सैकड़ों फिल्मों व टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि मिलना इस प्रतिस्पर्धा के युग में मेरे लिए सौभाग्य की बात है.यह आज के बच्चे और युवाओं के लिए प्रेरणा दायक है। राकेश राजपूत देश की इकलौती ऐसी शख्सियत होंगे जो कई मशहूर फिल्मी सितारों समेत कई राजनेताओं और कैबिनेट मंत्रियों के फिटनेस सेकेट्री रह चुके हैं। फिल्मी हस्तियों में संजय दत्त, शाहिद कपूर, मनोज वाजपेयी , सोनू सूद, अरबाज खान, साहिल खान, सुदेश बेरी, इमरान खान जैसे नाम हैं तो राजनीतिक नामों में गुरूदास कामत, प्रफुल्ल पटेल, रामचंद्र खूंटिया जैसे लोगों के साथ रहे हैं। इस मौके निदेशक नरेश लोधी एडवोकेट पर प्रबंधक श्रीमती मनीष सिंह सह निदेशक भूरा सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती रिंकल शर्मा, विवेक देवी ,सतीश कुमार सिंह, विनोद कुमार, लक्ष्मी राजपूत, शिवानी राजपूत, ज्योति राजपूत,अरुणा सिंह, पूनम वार्ष्णेय सुमेलाहसन,वंदना रौतेला, और स्कूली बच्चे मौके पर रहे