शिकायतों के बाद भी नहीं हटा मकान के अंदर से बिजली का पोल
कासगंज/अमांपुर एटा रोड़ नकाशे के बाग के सामने बने मकान में 11000 विद्युत लाइन का पोल लगा हुआ
कासगंज/अमांपुर एटा रोड़ नकाशे के बाग के सामने बने मकान में 11000 विद्युत लाइन का पोल लगा हुआ जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है तथा छत पर झूलते तारों से परिवार व बच्चों की जान का खतरा बना हुआ है आपको बता दें कि अमांपुर में बने पत्रकार सुनील कुमार के घर में 11000 हाई टेंशन का पोल लगा है
छत के ऊपर से जाने वाले तारो से कई बार हादसा हो गए है पूर्व में तार टूटने से एक एक्स फौजी की भी मौत हो चुकी हैं आये दिन बंदर व अन्य पक्षियों की मौत तारों से होती रहीं हैं मकान के अंदर करंट आने से किसी बड़े हादसे का भय बना रहता है जिसकी शिकायत विधुत विभाग के अधिकारियों से लेकर जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से की लेकिन आज तक मामले को संज्ञान नहीं लिया गया।जनपद में संगठन के माध्यम से समस्या का ज्ञापन भी दिया गया लेकिन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है अगर मकान से पोल नहीं हटाया गया तो कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती हैं उसकी पूर्ण जुम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी इसलिए मकान के अंदर लगे हाई टेंशन विधुत पोल को हटवाने में सहयोग कर किसी बड़े हादसे को होने से रोका जा सके
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार