करवा चौथ दीपावली त्यौहारों के पूर्व ही सिंथेटिक प्रदूषित वासी मिठाई के लगने लगे अंबार
मोटा मुनाफा कमाने को भंडारित सिंथेटिक मिठाइयां फिर आखिर क्यों अधिकारी अंजान

सिंथेटिक मिठाइयों के सेवन से जीवन पर आफत आई फिर क्यों नहीं जिम्मेदारों ने इस पर रोक लगाई
हाथरस। जिले के विभिन्न कस्वों नगरों के बाजारों में करवा चौथ दीपावली आदि त्यौहारों पर मोटा मुनाफा कमाने की मंशा से जिले के कस्बों गांवों में स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक बिना दूध खोए के केमिकल युक्त सिंथेटिक प्रदूषित वासी मिठाइयां दुकानदारों द्वारा नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए बड़े पैमाने पर अभी से भंडारित कर सरेआम बेची जा रही हैं और इन मिठाइयों के सेवन से जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा होने एवं इसकी शिकायत किए जाने के बावजूद संबंधित जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं जिससे बुद्धिजीवियों में भारी नाराजगी भड़क रही है। करवा चौथ दीपावली आदि त्यौहारों पर मोटा मुनाफा कमाने की मंशा से यूं तो जिले के सादाबाद, हसायन, पुरदिलनगर, मेडू, सिकंद्राराऊ, सासनी आदि कस्बों गांवों में 95 प्रतिशत मिठाई विक्रेताओं द्वारा नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए लगातार बिना दूध खोए की केमिकल युक्त सिंथेटिक प्रदूषित बासी मिठाइयों का बड़े पैमाने पर अभी से ही भंडारण कर सरेआम सिंथेटिक मिलावटी मिठाइयां धड़ल्ले पर बिक्री कर जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बारिश उमश के मौसम में यह सिंथेटिक मिठाइयां लोगों के स्वास्थ्य पर और अधिक भारी पड़ती नजर आ रही।



