शिक्षा

आईएएस अधिकारी बनने के सपना देश का हर दूसरा युवा देखता है लेकिन इस मुकाम तक बेहद ही कम लोग पहुंच पाते हैं

आईएएस प्रदीप सिंह ने सरकारी स्कूल में क्लास 7 तक पढ़ाई की है.

आईएएस अधिकारी बनने के सपना देश का हर दूसरा युवा देखता है लेकिन इस मुकाम तक बेहद ही कम लोग पहुंच पाते हैं. इस एग्जाम को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है. आज हम आपको एक ऐसे युवा अधिकारी की कहानी बताएंगे जिन्होंने सरकारी जॉब में होते हुए यूपीएससी परीक्षा क्रैक की.  हम आपको आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह की कहानी बताने जा रहे हैं. आईएएस प्रदीप ने यूपीएससी एग्जाम ना सिर्फ क्रैक की बल्कि उस एग्जाम में टॉप भी किया. लेकिन उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं था. लेकिन आज उनकी कहानी देश भर के करोड़ो युवाओं को प्रेरणा देती है.बता दें कि आईएएस प्रदीप सिंह हरियाणा के सोनीपत के निवासी हैं. आईएएस प्रदीप सिंह ने सरकारी स्कूल में क्लास 7 तक पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने क्लास 12वीं तक की पढ़ाई शंभू दयाल आधुनिक स्कूल, सोनीपत से की थी. लेकिन ग्रेजुएशन के बाद प्रदीप सिंह ने पहले तो एसएससी एग्जाम की तैयारी की. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के टैक्स ऑफिस में नौकरी मिली. हालांकि वह चार बार यूपीएससी एग्जाम शामिल हुए. उन्होंने इसी पद पर रहते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की.

आईएएस प्रदीप सिंह ने यूपीएससी परीक्षा के लिए कोचिंग का सहारा नहीं लिया. ऑफिस में काम करते हुए उन्हें जितना भी समय मिलता था, वह उस समय पढ़ाई करते थे. वह लंच के समय भी सोशल मीडिया के जरिए पढ़ाई करते थे. वर्ष 2019 में आईएएस प्रदीप सिंह की मेहनत रंग लाई. वर्ष 2019 में हुई सिविल सर्विस परीक्षा में प्रदीप ने पहली रैंक प्राप्त की थी. प्रदीप बताते हैं कि यूपीएससी जैसे एग्जाम क्रैक करने के लिए सबसे जरूरी है कि टाइम मैनेजमेंट. साथ ही उम्मीदवार को पढ़ाई पर फोकस रखना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करना भी आवश्यक है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!