अलीगढ़

कृष्णांजलि में पूर्व सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि 1971 युद्ध के वार वेटरेन कर्नल जावेद खलील खॉन, वी.एस.एम. ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

अलीगढ़: राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला में सोमवार को पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं सैनिक परिवारों के उत्साहवर्धन के लिए पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान द्वारा अपने समस्त स्टाफ के साथ कार्यक्रम का संयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि 1971 युद्ध के वार वेटरेन कर्नल जावेद खलील खॉन, वी.एस.एम. ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सैनिक सम्मेलन में लगभग 300 पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं वीरता पुरूस्कार से सम्मानित सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा जिले के नॉन पेंशनर सैनिकों सिपाही वीरेन्द्र कुमार, सिपाही जगवीर सिंह अत्री, सिपाही पुरूषोत्तम सिंह, सिपाही मुंशीलाल, सिपाही जयपाल सिंह श्योरान, सिपाही चन्द्रपाल सिंह, सिपाही रघुवीर सिंह, सिपाही महेन्द्र सिंह, सिपाही कन्हैयालाल, सिपाही भगवान सिंह, श्रीमती हरवीरी पत्नी सिपाही स्व0 विजय सिंह, सिपाही अमरपाल सिंह, श्रीमती मुन्नीदेवी पत्नी सिपाही स्व0 बलवीर सिंह, सिपाही वीरपाल सिंह, सिपाही बनी सिंह, श्रीमती शान्ती पत्नी सिपाही स्व0 हमवीर सिंह, सिपाही रनवीर सिंह, श्रीमती ओमवती पत्नी सिपाही स्व0 सोरनसिंह, सिपाही डालचन्द को दो-दो हजार रूपये के चैक वितरित कर उनका सम्मान किया गयाकार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के पूर्व सैनिकों एवं जिले में संचालित पूर्व सैनिक संघों के पदाधिकारियों कर्नल आर के सिह, मास्टर चीफ पेटी आफीसर आर के चौहान, ओनरेरी कैप्टन आसीन खॉन, सूवेदार मेजर ओनरेरी कैप्टन अजय सिंह, सूवेदार महीपाल सिंह, सार्जेंट अनिल कुमार पूण्डीर, सार्जेेंट वाई के गुप्ता, सार्जेंट धर्मपाल सिंह, नायक किशनचन्द शर्मा, आनरेरी कैप्टन विजेन्द्र ंिसंह, सूवेदार रामसिंह, दफेदार गुलाब सिंह, नायक अनिल कुमार शर्मा, नायव सूवेदार मुरारीलाल, सूवेदार मेजर मुरारी लाल, जीडीएसएम मुंशीलाल, नायक जगवीर सिह, नायव सूवेदार शिवचरन, वारण्ट आफीसर एम सी शर्मा एवं अन्य सैनिकों ने भाग लिया और अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन ंिकया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!