अलीगढ़

पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं सैनिक परवारों के उत्साहवर्धन हेतु पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के अनुरोध पर मुख्य अतिथि 1971 युद्ध के वार वेटरेन कर्नल जावेद खलील खॉन, वी.एस.एम. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णांजलि नाट्यशाला अलीगढ में समय 10.00 बजे से 01.00 बजे तक पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं सैनिक परवारों के उत्साहवर्धन हेतु पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के अनुरोध पर मुख्य अतिथि 1971 युद्ध के वार वेटरेन कर्नल जावेद खलील खॉन, वी.एस.एम. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सैनिक सम्मेलन में लगभग 500 पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं वीरता पुरूस्कार से सम्मानित सैनिकों को शाल उढाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। कार्यकम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। इसके साथ ही विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा जनपद के दीन दुखी नॉन पेंशनर सैनिकों सिपाही वीरेन्द्र कुमार, सिपाही जगवीर सिंह अत्री, सिपाही पुरुषोत्तम सिंह, सिपाही मुंशीलाल, सिपाही जयपाल सिंह श्योरान, सिपाही चन्द्रपाल सिंह, सिपाही रघुवीर सिंह, सिपाही महेन्द्र सिंह, सिपाही कन्हैयालाल, सिपाही भगवान सिंह, श्रीमती हरवीरी पत्नी सिपाही स्व० विजय सिंह, सिपाही अमरपाल सिंह, श्रीमती मुन्नीदेवी पत्नी सिपाही स्व० बलवीर सिंह, सिपाही वीरपाल सिंह, सिपाही बनी सिंह, श्रीमती शान्ती पत्नी सिपाही स्व० हमवीर सिंह, सिपाही रनवीर सिंह, श्रीमती ओमवती पत्नी सिपाही स्व० सोरनसिंह, सिपाही डालचन्द्र आदि
को दो-दो हजार रूपये के चैक वितरित कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद के पूर्व सैनिकों एवं जनपद में संचालित पूर्व सैनिक संघों के पदाधिकारियों जैसे पूर्व कर्नल आर के सिह, मास्टर चीफ पेटी आफीसर आर के चौहान, सूवेदार मेजर ओनरेरी कैप्टन आसीन खॉन, सूवेदार मेजर ओनरेरी कैप्टन अजय सिंह, सूवेदार महीपाल सिंह आदि ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!