अलीगढ़

अवैध मदिरा पर सख्ती, आबकारी विभाग का औचक प्रवर्तन अभियान जारी

अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने को आबकारी विभाग सक्रिय, टप्पल क्षेत्र में औचक निरीक्षण

अलीगढ़ : आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश एवं जिलाधिकारी अलीगढ़ के निर्देशों के क्रम में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए सघन प्रवर्तन अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना टप्पल क्षेत्र अंतर्गत आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, खैर सुनील वर्मा द्वारा स्टाफ के साथ दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन, पीओएस मशीन से बिक्री, ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता का परीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य पारदर्शी बिक्री सुनिश्चित करना, नियमों के अनुपालन की पुष्टि करना और उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा करना रहा।श्री वर्मा ने स्पष्ट किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनहित में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने और अवैध गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए ऐसे प्रवर्तन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। आबकारी विभाग की सक्रियता से अवैध मदिरा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ वैध व्यापार में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिल रहा है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!