Uncategorized

आबकारी टीम ने मदिरा की दुकानों का किया निरीक्षण, छापेमारी

हाथरस* अलीगढ़ प्रभार अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण/ओवर रेटिंग के विरुद्ध आबकारी आयुक्त

हाथरस। जनपद हाथरस* अलीगढ़ प्रभार अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण/ओवर रेटिंग के विरुद्ध आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार संचालित किये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद में आबकारी टीम द्वारा थाना मुरसान अन्तर्गत लुहेटा, मुरसान कस्बा तथा थाना चन्दपा अंतर्गत बुलगढ़ी, बिसाना,कोटा आदि क्षेत्रों में दबिश तथा छापामारी की गई।
साथ ही उक्त क्षेत्र में स्थित विभिन्न मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए स्टॉक का मिलान किया गया तथा टेस्ट परचेसिंग करते हुए अनुज्ञापियों को पास मशीन चलाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए। कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर मय आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!