हाथरस

आबकारी टीम ने मदिरा के संदिग्ध ठिकानों पर की छापेमारी

कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक सदर मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे

हाथरस। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार नववर्ष के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष आबकारी प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी जनपद के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस गेट अंतर्गत टुकसान ,बिछिया,नगला हेमा, लहरा , अहवरनपुर आदि विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्यवाही की गई।साथ ही उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न मदिरा की दुकानों का गहनता से स्टॉक का सत्यापन किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम टुकसान , बिछिया, इगलास -अलीगढ़ बॉर्डर क्षेत्र में स्थित विभिन्न ईंट भट्टों में श्रमिकों को अवैध मदिरा तथा उससे होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति भी जागरूक किया गया।कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक सदर मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!