अलीगढ़

शासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय अजीत कुमार ने दीवानी न्यायालय में ”न्याय सेतु” पुस्तिका का किया विमोचन

न्याय के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी पुस्तिका, आमजन को मिलेगा लाभ

अलीगढ़ मा0 प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री अजीत कुमार द्वारा दीवानी न्यायालय सभागार में जिला न्यायालय की त्रैमासिक पत्रिका ”न्याय सेतु” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पत्रिका न्याय के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। पत्रिका में जिले में न्यायाधीशों द्वारा किए गए ऐतिहासिक निर्णयों और उनके अनुभवों को साझा किया गया है, जिसका लाभ आमजन के साथ ही जिले में आने वाले न्यायाधीशों को भी मिलेगा। न्यायपालिका के क्षेत्र में न्यायालय एक मंदिर, न्यायाधीश भगवान और अधिवक्तागण पुजारी के समान हैं जिनके समक्ष फरियादी एक प्रार्थी के रूप में अपनी समस्याओं के निवारण के लिए आते हैं। प्रत्येक अधिवक्ता और न्यायाधीश का यह नैतिक दायित्व है कि वह अपने समक्ष आने वाले प्रत्येक पीड़ित एवं फरियादी को बिना किसी भेदभाव, लोभ या लालच के न्याय दिलाए।

उन्होंने कहा कि न्याय के क्षेत्र में यह पत्रिका अभी एक बीज के समान है, जब इसे निरंतर संचालित किया जाएगा तो यह वट वृक्ष का रूप लेगी और इसके माध्यम से न्यायपालिका के ऐतिहासिक कार्य आमजन के मध्य परिलक्षित होंगेमा0 न्यायाधीश ने पत्रिका में लिखे गये महिलाओं की सुरक्षा व स्वतंत्रता, बच्चों के अधिकार एवं अन्य लेखों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा निजी नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है जिसे हम सभी को निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के कार्य उनके अधीनस्थ कार्मिकों के सहयोग से ही संपादित होते हैं, जोकि प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नहीं देते। इसलिए इनके कार्यों को भी सम्मानित दृष्टि से देखा जाना चाहिएमा0 प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री अजीत कुमार द्वारा इसके उपरांत बाह्य स्थित न्यायालय सिविल जज (सीनियर डिविजन एवं जूनियर डिविजर) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।इस दौरान उन्होंने न्यायालय भवन, पत्रावलियों का रखरखाव एवं लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिएइस अवसर पर जिला जज संजीव कुमार, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रणधीर सिंह, मुख्य न्यायिक अधिकारी शिवम कुमर, पीओ वाणिज्य न्यायालय विवेक त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जय सिंह पुण्ढ़ीर, अपर जिला जज सुभाष चन्द्रा, ऋषि कुमार, प्रो0 अस्मत अली खॉ समेत अन्य न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला जज राघवेन्द्र मणि द्वारा किया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!