मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
मा0 सांसद ने कलैक्ट्रेट परिसर में चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर किया अवलोकन

-श्री सतीश गौतम, सांसद अलीगढ़।
अलीगढ़ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर कलैक्ट्रेट परिसर स्थित अमृत महोत्सव पार्क में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी सूचना विभाग द्वारा स्थापित की गई है। बुधवार को मा0 सांसद श्री सतीश गौतम द्वारा चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।मा0 सांसद जी को प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने बताया कि निदेशालय द्वारा भेजी गई प्रदर्शनी में मा0 प्रधानमंत्री जी के जीवन के बाल्यकाल से लेकर अब तक के विभिन्न आयामों, जनसेवा की यात्रा, राष्ट्रनिर्माण के संकल्प, सांस्कृतिक विरासत एवं संस्कृति के पुनरोद्धार के साथ ही उनके नेतृत्व में देश व प्रदेश भर में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावशाली ढं़ग से प्रदर्शित किया गया है।
श्री गौतम ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का जीवन संघर्ष, राष्ट्रसेवा और अनुशासन सभी के लिए अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री जी की जीवन यात्रा किसी सपने से कम नहीं है, युवा शक्ति उससे प्रेरित होकर राष्ट्र सेवा में अपना सक्रिय योगदान दे सकती है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर कलैक्ट्रेट स्थित पार्क में 02 अक्टूबर तक स्थापित चित्र प्रदर्शनी का निःशुल्क अवलोकन अवश्य करें और अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री के अनछुए पहलुओं को जानें। इस अवसर पर प्रदर्शनी संयोजक एवं जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, ठा0 शल्य राज सिंह, मीडिया प्रभारी भाजपा श्री जितेन्द्र गोविल, उमेश उपाध्याय, निदेशक इग्नू डा0 अजयवर्धन आचार्य, सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ यादव, डीआईओएस डा0 पूरन सिंह, प्रवीन मित्तल समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



