आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक्सपर्ट्स अपनी अलग-अलग राय रखते हैं, जिसके बाद एक नई बहस शुरू हो गई
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स का कहना है कि AI इंसानों को अपना काम आसान बनाने में मदद करेगा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक्सपर्ट्स अपनी अलग-अलग राय रखते हैं, जिसके बाद एक नई बहस शुरू हो गई है. इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स का कहना है कि AI इंसानों को अपना काम आसान बनाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि एआई आने के बाद इंसान अगर हफ्ते में सिर्फ तीन दिन काम करेंगे तो इसका फायदा बढ़ जाएगा. बिल गेट्स ने ये सभी बातें AI के बारे में एक इंटरव्यू में कहीं. गेट्स का कहना है कि एआई के आने से अगर इंसान एक हफ्ते का काम सिर्फ तीन दिन में करेंगे तो इसका सीधा-सीधा फायदा इंसानों को ही होने वाला है. इतना ही नहीं उन्होंने चैटजीपीटी को लेकर कहा कि मुझे शुरुआत में उम्मीद नहीं थी कि ChatGPT इतनी अच्छी तरह से यूजर्स के सवालों का जवाब देगा.
‘ये जरूरी नहीं कि सबकी नौकरियां चली जाएं…’ बिल गेट्स ने एआई से नौकरियों के खत्म होने के डर को लेकर कहा कि इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा होता आ रहा है, जब पर्सनल कंप्यूटर आए तब भी दफ्तरों में काम करने का तरीका बदला था, लेकिन इससे दफ्तर बंद नहीं हुए थे और लोगों की नौकरियां भी नहीं गई थीं. इसी तरह AI भी हमारे काम करने के तरीके को बदल देगा. गेट्स ने आगे कहा कि इसके लिए हमें कुछ चीजें सीखनी होंगी, खुद को इसके हिसाब से ढालना और तैयार करना होगा. ये जरूरी नहीं है कि सबकी नौकरी चली जाएगी. इससे पहले बिल गेट्स ने अमेरिका की नॉर्थ एरिजोना यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने युवा दिनों में मुझे केवल काम करना पसंद था और अपने जवानी के दिनों में मैं छुट्टी लेने में विश्वास नहीं रखता था. मुझे वीकेंड पर भी विश्वास नहीं था और मैं हर वक्त केवल काम करता रहता था.