श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा कम्बल पाकर महिलाओं एवं पुरुषों के चेहरे खिले
बाल विकास के बच्चे आज अपने जीवन में उच्चतम ऊंचाई पर

श्री सत्य साई सेवा संगठन, अलीगढ़ के तत्वावधान में आज प्राथमिक विद्यालय देवी नगला, धनीपुर, अलीगढ़ पर जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों को कम्बल वितरण की श्रंखला में कम्बल वितरित किए गए । पूर्व जिलाध्यक्ष श्री के जी गुप्ता जी ने बताया कि हमारा संगठन विशेष रूप से सेवा कार्यों में अमृत कलश, साड़ी, कम्बल, दवाएं, भोजन प्रसाद वितरण आदि पर जोर देता रहा है । बाल विकास के बच्चे आज अपने जीवन में उच्चतम ऊंचाई पर हैं। समिति संयोजक इंजी चन्द्र भूषण शर्मा ने कहा कि मानव सेवा ही, माधव सेवा है और सबसे प्रेम, सबकी सेवा के अन्तर्गत यह कार्य किए जाते हैं । माताओं से बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए विशेष रूप से प्रेरित करने के लिए कहा, जिससे वे अपने जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकें । इस कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष श्री के जी गुप्ता जी, समिति संयोजक इंजी चन्द्र भूषण शर्मा, श्री जितेन्द्र सक्सेना, श्रीमती रेनू गुप्ता, श्रीमती अर्चना, प्रधानाचार्या श्रीमती मिथलेश एवं समस्त अध्यापिकाओं, स्टाफ आदि उपस्थित रहे ।