सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी कंट्रोलर जसवंत सिंह का हुआ विदाई समारोह
अलीगढ़ जनपद के नए डिप्टी कंट्रोलर होंगे मुनीश कुमार गुप्ता
अलीगढ़ । नागरिक सुरक्षा कोर सिविल डिफेंस कार्यालय विकास भवन रामघाट रोड पर आज सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कर के डिप्टी कंट्रोलर जसवंत सिंह का विदाई समारोह संपन्न किया गया विदाई समारोह के दौरान विभिन्न सेक्टर वार्डनो ने कंट्रोलर जसवंत सिंह को विभिन्न उपहार भेंट किया वही प्रस्तावित के वार्ड में चंद्रपाल सिंह ने डिप्टी कंट्रोलर साहब का शौल उड़ा कर व माला पहनकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया |
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कंट्रोलर जसवंत सिंह ने बताया कि अब मुझे अलीगढ़ को छोड़कर मथुरा का प्रभार दिया गया है मैं वहीं रहकर पूरी ईमानदारी वह कर्तव्य निष्ठा के साथ सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर की समस्या जिम्मेदारियां को उठाऊंगा वह अलीगढ़ में सभी सेक्टर वार्डेनों पर प्रस्तावित की वार्डन पर मीडिया बंधुओं का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने बताया की सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर का गठन मेरे माध्यम से अलीगढ़ में किया गया है जिसमें 284 सेक्टर वार्डनो का चयन हो चुका है वह सभी सेक्टर वार्डन पूरी तरीके से अपनी ईमानदारी के साथ प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं अभी फिलहाल में ही मुस्लिम पर्व ताजिए निकाले गए थे जिसमें काफी सेक्टर वार्डनो ने अपनी ड्यूटी दी थी ठीक इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व अलीगढ़ जनपद के अंदर विद्युत कर्मियों ने हड़ताल जारी की थी उसे हड़ताल में भी सभी सेक्टर वार्डेनों ने अपने.अपने क्षेत्र में जाकर शांति व्यवस्था कायम की विद्युत से संबंधित सभी समस्याएं उच्च अधिकारी को अवगत कराते रहे साथ ही सभी सेक्टर वार्डनों ने मुस्तेदी के साथ शहर के विद्युत उपकेंद्रों पर अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई मैं आशा नहीं पूरा विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अलीगढ़ जनपद में नागरिक सुरक्षा कोर की टीम बहुत अच्छे तरीके से काम करती चली आ रही है कर रही है और आगे भविष्य में भी करती रहेगी मैं उन सभी सेक्टर वार्डनों व मीडिया बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही उनके प्यार और स्नेह की सराहना करता हूं भविष्य में उनके उज्जवल भविष्य के कामना करता हूं प्रस्तावित चीफ वार्डन चंद्रपाल सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया डिप्टी कंट्रोलर जसवंत सिंह का प्यार और स्नेह सदैव हम सब को प्राप्त होता रहा है और हम उनसे अपेक्षा करते हैं की सदैव उनका आशीर्वाद व स्नेह प्यार हमें भविष्य में भी इसी प्रकार प्राप्त होता रहे साथी उन्होंने बताया कि सर के रहते हुए हमें किसी कार्य को करने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है सर के आदेश अनुसार अलीगढ़ जनपद के अपर जिलाधिकारी नगर एवं जिलाधिकारी के आदेश अनुसार कई मॉक ड्रिलिंग कराई गई हैं जिसमें कई स्कूलों व नगर निगम कार्यालय में यह मॉक ड्रिल हुई है इनके लिए सभी सेक्टर वार्डनों व मीडिया बधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सभी लोगों ने डिप्टी कंट्रोलर जसवंत सिंह को नम आंखों से विदाई दी ।
इस मोके पर योगेन्द्र सिंह कल्पना रजनी पवन शर्मा पवन राजपूत अमित कुमार वर्मा वीरेन्द्र सिंह प्रीती शर्मा ममता रानी आदि लेाग उपस्थित रहे ।