अलीगढ़

किसान भाई गेहूँ, सरसों, चना, मटर, मसूर की विभिन्न प्रजातियों के बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त करें

सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर बीज उपलब्ध

अलीगढ़ : जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने जिले के सभी कृषक भाइयों को सूचित किया है कि सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूँ, सरसों, चना, मटर, मसूर की विभिन्न प्रजातियों के बीज उपलब्ध है, जिनका वितरण ’’पहले आओ पहले पाओ’’ की तर्ज पर 50 प्रतिशत अनुदान पर किया जा रहा है।उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गेंहू के प्रमाणित बीज 4680 रूपये प्रति कुन्तल की दर से उपलब्ध है जिसमें 2340 अनुदान दिया जा रहा है जबकि 2340 कृषक अंश जमा करना है। इसी प्रकार गेंहू केे आधारीय बीज 7872 रूपये प्रति कुन्तल की दर से उपलब्ध है जिसमें 2436 अनुदान दिया जा रहा है जबकि 2436 कृषक अंश जमा करना है। राई या सरसों के प्रमाणित बीज पर 5423.50 रूपये का अनुदान है और पर 5423.50 रूपये कृषक अंश जमा करना है। चना के प्रमाणित बीज पर 5160 रूपये का अनुदान है और 5160 रूपये कृषक अंश जमा करना है। मटर के प्रमाणित बीज पर 3546.50 रूपये का अनुदान है जबकि 3546.50 रूपये कृषक अंश के रूप में जमा करने है। मसूर के प्रमाणित बीज पर प्रति कुन्तल 5525 रूपये का अनुदान दिया जा रहा है जबकि 5525 रूपये कृषक अंश है।उन्होंने किसान भाइयों से अपील की है कि पॉस मशीन पर अगूठा लगाकर पर्ची प्राप्त करें और पर्ची पर अकिंत कृषक अंश की धनराशि को ही जमा करें। उन्होनें स्पष्ट किया कि किसान भाईयों को कृषक अंश के अतिरिक्त अन्य कोई भी धनराशि नहीं देनी है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!