हाथरस
किसान की ठंड से मौत, खेत में मटर की कर रहा था रखवाली
श्रवण कुशवाहा (55) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ठंड से मौत होने की आशंका जताई है
किसान रात करीब नौ बजे अपने घर से खेत पर मटर की फसल की रखवाली करने के लिए गया था। खेत के बराबर जमीन पर धान का पुआल बिछाकर उस पर सो गया। सुबह काफी देर तक किसान घर नहीं पहुंचा, तो परिजन उनको खेत पर देखने गए। वहां वह मृत अवस्था में मिले।गांव महमूदपुर अगसौली में 28 दिसंबर रात खेत पर मटर की फसल की रखवाली के लिए गए किसान श्रवण कुशवाहा (55) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ठंड से मौत होने की आशंका जताई है। सूचना पर लेखपाल भी गांव में पहुंचे और घटना की जानकारी की। सपा से विधानसभा सीट के प्रत्याशी रहे डॉक्टर ललित बघेल ने किसान के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
श्रवण कुशवाहा पुत्र भागीरथ गांव महमूदपुर के निवासी थे। वह रात करीब नौ बजे अपने घर से खेत पर मटर की फसल की रखवाली करने के लिए गए थे और खेत के बराबर जमीन पर धान का पुआल बिछाकर उस पर सो गए। सुबह काफी देर तक किसान घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनको खेत पर देखने गए। वहां वह मृत अवस्था में मिले। एसडीएम वेदसिंह चौहान ने कहा कि पोस्टमार्टम के बिना कैसे कहा जा सकता है कि मौत ठंड से हुई या नहीं। फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है।
अलीगढ़ में भी किसान की हो चुकी है मौत
अलीगढ़ के गांव सुबकरा में 26 दिसंबर को नेत्रपाल सिंह की मौत हो गई थी। वह तीन बीघा गेहूं की फसल को निराश्रित पशुओं से बचाने के लिए खेत रखवाली करने गए। अगले दिन उनका शव खेत में मिला था। परिजनों ने उनकी मौत ठंड लगने से होने की बात कही थी।