DM-SSP के सामने किसान ने खुद पर डाला पेट्रोल
अलीगढ़ में शनिवार को समाधान दिवस के समय किसान ने खुद को आग लगाने की कोशिश की

अलीगढ़ में शनिवार को समाधान दिवस के समय किसान ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। समाधान दिवस में डीएम संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी लोगों की समस्या सुन रहे थे। तभी इगलास के गांव मुरवार निवासी भगवान सिंह वहां पर पहुंच गए।वह दबंगों से परेशान थे। वह अपनी फरियाद लेकर खड़े थे। देखते ही देखते उन्होंने अपनी जेब से एक बोतल निकाल ली। इस बोतल में पेट्रोल भरा हुआ था। किसान ने पेट्रोल अपने ऊपर डाल लिया। खुद को आग लगाकर आत्मदाह करना चाहा। मुरवार गांव निवासी भगवान सिंह ने बताया-जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। अपने खेत में फसल नहीं उगा पा रहे हैं। जमीन के कागज मेरे पास हैं, लेकिन, दबंग उनकी जमीन से कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। इस मामले की शिकायत कई बार की है।लेकिन, आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए वह डीएम एसएसपी से शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। किसान का कहना था कि वह अधिकारियों से फरियाद करके परेशान हो चुके हैं। इसीलिए वह आत्मदाह करना चाहते थे।