शिमला मिर्च की खेती में किसान का कमाल , किसान हुए मालामाल
शिमला मिर्च की खेती में 5 लाख रुपये से ज्यादा मुनाफा
हरियाणा के करनाल के रहने वाले पवन कई वर्षों से नेट हाउस विधि से खेती कर रहे हैं. इसमें वह खीरा के अलावा अब रंग बिरंगी शिमला मिर्च लगा रहे हैं. शिमला मिर्च लगा रहे हैं. शिमला मिर्च से प्रति नेट हाउस उन्हें 5 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा मिल रहा है. किसान धीरे-धीरे परंपरागत खेती से इतर तकनीकी खेती की तरफ रूख कर रहे हैं. यह उनके लिए फायदे का सौदा भी साबित हो रही है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है. साथ ही प्राकृतिक संसाधनों की काफी हद तक बचत हो रही है.
हरियाणा के करनाल के गांव सगोही के रहने प्रगृतिशील किसान पवन खेती में नई तकनीक अपना कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. किसान पवन ने बताया कि वे कई वर्षों से नेट हाउस में खेती कर रहे हैं. इसमें वह खीरा के अलावा अब रंग बिरंगी शिमला मिर्च लगा रहे हैं. शिमला मिर्च से प्रति नेट हाउस उन्हें 5 लाख रुपये का मुनाफा मिल रहा है. अगर रेट सही रहे तो ये मुनाफा 10 लाख रुपए से भी ज्यादा पहुंच जाता है. रंग बिरंगी शिमला मिर्च की बाजार में भारी डिमांड है. बाजार में इसके रेट भी काफी अच्छे रहते हैं. इस खेती पर जो खर्च आता हैं, उसे निकालकर काफी बचत होती है. पवन इन रंगीन शिमला मिर्च की खेती अगस्त से शुरू करते हैं. 15 नवंबर से तुड़ाई शुरू हो जाती है. यह फरवरी-मार्च तक चलती है. खेतों में ड्रिप विधि के उपयोग से सिंचाई की जाती है. इससे काफी हद तक पानी की बचत होती है.