हाथरस

नकली खाद की बिक्री का आरोप: हाथरस में दुकान पर किसानों का हंगामा, एसडीएम-कृषि अधिकारी पहुंचे

हाथरस। जनपद में नकली खाद बेचने के आरोप में किसानों ने एक दुकान पर हंगामा किया। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर और कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। किसान पहले से ही खाद की समस्या से जूझ रहे हैं। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी स्थित मयंक इंटरप्राइजेज की दुकान पर हुई। परसारा गांव निवासी किसान सतेंद्र ने अपनी फसल के लिए यहां से खाद खरीदा था। बाद में उसे पता चला कि खाद नकली है। जब किसान सतेंद्र शिकायत लेकर दुकानदार के पास पहुंचा और खाद वापस लेने को कहा, तो दुकानदार ने इनकार कर दिया। इसके बाद किसान दुकान के बाहर धरने पर बैठ गया।

 

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पीड़ित किसान के समर्थन में धरने में शामिल हो गए और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। नकली खाद की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर राजबहादुर और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दुकानदार और किसानों से बातचीत कर मामले की हकीकत जानी और खाद के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने आरोप लगाया कि वे पहले से ही खाद की समस्या से जूझ रहे हैं और सरकारी खाद मिलने में दिक्कत हो रही है। उन्हें कंपनी का ₹1300 का खाद ₹1900 में खरीदना पड़ रहा है। अब नकली खाद मिलने से उनकी फसल खराब होने का डर है। किसानों ने मांग की है कि ऐसे नकली खाद बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और दुकान व गोदाम को सील किया जाए। इसके बाद दुकान से अधिकारियों ने नमूना लिया अधिकारियों का कहना था कि नमूना जांच के लिए भेजा जा रहा है और शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!