अलीगढ़

सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस संपन्न  

प्राप्त समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए निस्तारण आख्या एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने के दिए निर्देश  

अलीगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में क्वार्सी कृषि फार्म स्थित किसान कल्याण केन्द्र में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में सर्वप्रथम केवीके छेरत के वैज्ञानिक डा0 नेत्रपाल मलिक द्वारा कृषकों को रबी की मुख्य फसल गेंहू एवं सरसों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कृषकों की शंकाओं का भी समाधान किया गया। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी व कृषकों को अवगत कराया कि समस्त सब्जियों के बीज 10-15 दिन में उपलब्ध करा दिये जायेगेंकृषक प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि धनीपुर मण्डी में लगे सरकारी कांटे पर एक माह से जो खरीद की गयी, उस स्टॉक को अभी तक नही हटाया गया है और साथ ही यह भी बताया है कि कृषकों द्वारा अनाज बिक्री करने हेतु, पंजीकरण का सत्यापन समय से नही किया जाता है जिससे अनाज विक्रय करने में काफी परेशानी आ रही है।इस पर सीडीओ ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक सहकारिता को निस्तारण के निर्देश दिये। कृषक सन्तोष कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि विकास खण्ड धनीपुर में फसल सुरक्षा हेतु आवारा गौवंश पकडने और गांव में बीमारियों की रोकथाम हेतु, साफ सफाई के लिये कहा गया। कृषक चौधरी नवाव सिंह द्वारा जंगली जानवर, जैसे जंगली सूअर, हिरन, नीलगाय से फसल की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा उपाय किये जायें साथ ही अवगत कराया गया कि जो निजी नलकूप उपभोगता फ्री बिजली आपूर्ति के पात्र नही है उन सभी को शीघ्र अति शीघ्र बिल उपलब्ध कराये जाये ताकि उनको अधिक मूल्य का भुगतान एक साथ न करना पडे। गंगीरी ब्लॉक की रहमापुर सोसाइटी पर बिना खतौनी आदि के डी0ए0पी0 उर्वरक की बिक्री की है जिससे पात्र किसानों को भरपूर डी0ए0पी0 नहीं मिल पायी इस पर सीडीओ ने जिला कृषि अधिकारी को सोसाइटी की जॉच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि पॉस मशीन से विक्रय होने वाले खाद एवं बीज की पर्ची कृषकों को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया कि सराय हरनायरण और नौगवां समिति को कृषकों की सुविधा के अनुसार नजदीकी समिति से सम्बद्ध किया जाये। गल्ला मण्डी छर्रा मेे गल्ला की तोल नियम विरूद्ध की जा रही है जो नियमानुसार बोरियों से करायी जाये साथ ही अन्य अवैध कटौतियों को बंद कराने के संबंध में उप निदेशक प्रशासन मण्डी को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।सीडीओ ने कृषक बन्धुओं को आश्वस्त किया कि कृषकों की अधिक से अधिक समस्याओं का हमारा व अन्य अधिकारियों द्वारा निराकरण का प्रयास रहेगा। लिखित में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर उचित कार्यवाही करते हुये समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए निस्तारण आख्या एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। किसान दिवस में उप निदेशक प्रशासन मण्डी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों समेत कृषक चौधरी नवाव सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, देवेन्द्र सिंह यादव, सन्तोष कुमार, अजयपाल सिंह, कन्छी सिंह, श्रीमती उपमा सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!