किसान कल्याण केन्द्र में किसान दिवस का हुआ आयोजन
एडीएम ने प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार की अध्यक्षता में क्वार्सी कृषि फार्म परिसर स्थित किसान कल्याण केन्द्र में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में कृषक राम अवतार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा जिले में सरसों का सरकारी कंटा अभी तक संचालित न होने एवं सभी ग्रामों में विद्युत के जर्जर तार जो जमीन पर लटक रहें है उनको तत्काल सही कराए जाने का प्रार्थना पत्र दिया। पूर्व महासचिव भारतीय किसान यूनियन चौधरी नवाव सिंह द्वारा गेहूँ का समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी किए जाने एवं जायद में मक्का की खरीद सरकारी स्तर से 15 मई से आरंभ कराए जाने की मांग की गई। कृषक प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा धनीपुर मण्डी स्थल गेट पर कृभको सेन्टर पर पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने की समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराया गया। कृषकों द्वारा केसीसी जमा करने के बाद भी तहसील से खतौनी को बंधनमुक्त न किए जाने की शिकायत पर एडीएम ने बताया कि केसीसी जमा करने के उपरान्त बन्धनमुक्त के लिए बैंक द्वारा ऑन-लाइन ही तहसील पोर्टल पर अग्रसारित कर दी जाती हैएडीएम ने किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों पर उचित कार्यवाही करते हुये समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर एक सप्ताह के अन्दर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया जिले में सभी राजकीय बीज भण्डारों पर 10-10 कुंतल ढेंचा बीज की आपूर्ति की जा रही है जिसको कृषकों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जायेगाइस अवसर पर कृषक बन्धु चौधरी नवाव सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, राजवीर सिह तौमर, भगवती प्रसाद शर्मा, योगेन्द्र आर्य, न्तोष कुमार सिंह, रामअवतार यादव, चौ0 गुलवीर सिंह, जीतेन्द्र कुमार समेत सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।