डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन
अधिकारी किसान बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापरक ढ़ंग से करें निस्तारण

अलीगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में क्वार्सी कृषि फार्म परिसर स्थित बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि अधिकारी विभिन्न माध्यमों एवं पटलों पर प्राप्त किसान बन्धुओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जायद में बोये जाने वाली फसलों के उत्पादन प्रक्रिया, उचित प्रबंधन एवं अधिक आय के लिए कृषकों को जानकारी दी गयी।डीएओ ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा जायद 2025 में त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम एवं संकर बीजों के उपयोग को बढावा देने की योजनान्तर्गत विभिन्न कम्पनियों के संकर मक्का के बीजों का वितरण जिले के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर किया जा रहा है। जिले में जायद फसल के लिये मक्का बीज की 477 कुन्तल की आपूर्ति की जा चुकी है।जिलाधिकारी ने किसान दिवस में किसान बन्धुओं द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति की शिकायत पर अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि सिंचाई के लिए रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आगामी दिनों में गेंहू की फसल कटाई के लिए तैयार हो जाएगी ऐसे में विद्युत लाइन के माध्यम से आगजनी की कोई आकस्मिक घटना घटित न हो सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने बैठक में जल जीवन मिशन से किसी के उपस्थित न रहने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी जिलास्तरीय बैठकों में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें और यदि किसी अधिकारी को कंही कोई आवश्यक कार्य है तो पूर्व से अनुमति लेना सुनिश्चित करे। किसान बन्धुओं द्वारा आलू भण्डारण की दर में वृद्धि की शिकायत पर किसान बन्धुओं एवं कोल्ड स्टोरेज स्वामियों की बैठक आहुत करने के निर्देश दिए। किसान दिवस में कृषकों द्वारा फसल बीमा, किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 18 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करते हुये ससमय समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर एक सप्ताह के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। किसान दिवस में जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल, सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या, सीवीओ डा0 दिवाकर त्रिपाठी समेत सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कृषक भाइयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।