अलीगढ़

कृषक मूँगफली की निःशुल्क बीज मिनीकिट के लिए 15 जनवरी तक करें आवेदन

कृषि विभाग के पोर्टल पर पर्जीकृत कृषकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए 15 जनवरी 2026 तक पोर्टल खोला गया

अलीगढ़ : प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत ’’राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत जायद सीजन के लिए मूँगफली की 20 किलोग्राम बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पर्जीकृत कृषकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए 15 जनवरी 2026 तक पोर्टल खोला गया है। कृषकों द्वारा पोर्टल पर जायद सीजन के लिए मूँगफली बीज मिनीकिट की बुकिंग की जा सकती है।उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषकों को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि में प्राप्त आवेदकों के मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑन लाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक कृषक को केवल एक मिनीकिट प्राप्त हो सकेगा। चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन करें।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!