पीएम कुसुम योजनान्तर्गत फर्जी फोन कॉल के झांसे में न आएं कृषक
पीएम कुसुुम योजना पूरी तरह ऑनलाइन एवं पारदर्शी, बहकावे में आकर कृषक अंश जमा न करें
अलीगढ़ अपर कृषि निदेशक तिलहन एवं दलहन व नोडल अधिकारी पीएम कुसुम कृषि भवन लखनऊ ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना अन्तर्गत 2 एचपी एसी, 3एचपी डीसी, 5एचपी एसी, 7.5 एचपी एसी एवं 10 एचपी एसी क्षमता के सोलर पम्प स्थापित कराये जाने के लिए कृषक भाइयों द्वारा पारदर्शी पोर्टल पर वर्ष 2024-25 के लिये ऑनलाइन बुकिंग की गयी है। उन कृषकों के पास मो0न0-7290912735, 7037767569, 9719775461. 9170935887 एवं 6397850849 नम्बरों से फोन किया जा रहा है, अथवा कृषि विभाग के समतुल्य संदेश भेजा जा रहा है कि आपको अधिकतम सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है। आपसे कृषक अंश की धनराशि इण्डियन बैंक के खाता संख्या 7748563270, भारतीय स्टेट बैंक खाता संख्या 42762571204 एवं अन्य बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड उपलब्ध कराते हुये धनराशि जमा कराने का अनुरोध किया जा रहा है।
उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए सभी कृषक बन्धुओं को अवगत कराया है कि सोलर पम्प के लिए कृषकों के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था है, जो पूरी तरह से पारदर्शी है एवं टोकन कन्फर्म होने के पश्चात् ही कृषि विभाग के पारदर्शी पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बरों पर मैसेज कृषि विभाग द्वारा भेजा जाता है। तत्पश्चात् कृषकों द्वारा चालान जेनरेट करने के उपरान्त ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कृषक अंश की धनराशि जमा की जाती है। उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि फर्जी फोन कॉल आने पर धनराशि जमा करने जैसी कोई कार्यवाही न करें, जालसाजों की धोखाधडी का शिकार होने से बचें और किसी के बहकावे में न आयें।