फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ, जिले में प्रक्रिया तेज
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं उपलब्ध:

अलीगढ़ : किसानों को सरकारी योजनाओं का पारदर्शी और समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई फार्मर रजिस्ट्री योजना पर जिले में काम लगातार गति पकड़ रहा है। जुलाई 2024 से प्रारंभ इस योजना के अंतर्गत अब तक 249191 से अधिक किसानों का डिजिटल डाटा तैयार किया जा चुका है, जबकि शेष किसानों को भी शीघ्र इस दायरे में लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
जिले में 410450 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जानी है। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। हालांकि कृषि विभाग और प्रशासनिक अमला गांव-गांव शिविर लगाकर किसानों से संपर्क कर रहा है। किसानों को बताया जा रहा है कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही उनको पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, अनुदान और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे खाते में मिल सकेगा।मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से न केवल योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि इससे भूमि से जुड़ी गड़बड़ियों और धोखाधड़ी पर भी रोक लगेगी। इससे यह भी स्पष्ट हो सकेगा कि किसान के पास कितनी कृषि भूमि है, जिससे योजनाओं का सही क्रियान्वयन संभव होगा। किसान स्वयं भी https://upfr.agristack.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा फार्मर रजिस्ट्री यूपी ऐप, नजदीकी जनसेवा केंद्र अथवा गांवों में लगने वाले कृषि विभाग के शिविरों से भी पंजीकरण कराया जा सकता है।प्रशासनिक स्तर पर बढ़ी सक्रियता: मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के बाद जिले में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति में और तेजी आई है। अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार किसानों को जागरूक कर रहे हैं। उप निदेशक कृषि चौ. अरुण कुमार ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि समेत भविष्य की सभी योजनाओं का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। किसान स्वयं आगे आकर या शिविरों में पहुंचकर अपनी रजिस्ट्री अवश्य करा सकते हैं। कृषि विभाग का लक्ष्य है कि एक भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे, इसके लिए प्रशासन और विभाग मिलकर निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उप निदेशक कृषि ने बताया कि शुक्रवार 30 जनवरी तक अतरौली में 72189, गभाना में 34945, इगलास में 35307, खैर में 42316 और कोल में 64434 समेत कुल 249191 पंजीकरण हो चुके हैं।



