श्री राम गोपाल हरिजनोउधर समिति द्वारा पला भदेशी स्थित आर जी एस जूनियर हाईस्कूल पर पचास हैंड एंब्रायडरी टूल्कित वितरण की गई
आर जी एस जूनियर हाईस्कूल पर पचास हैंड एंब्रायडरी टूल्कित वितरण की गई जिसका शुभारंभ
श्री राम गोपाल हरिजनोउधर समिति द्वारा पला भदेशी स्थित आर जी एस जूनियर हाईस्कूल पर पचास हैंड एंब्रायडरी टूल्कित वितरण की गई जिसका शुभारंभ टेक्सटाइल मंत्रालय भारत सरकार के असिस्टेंट डायरेक्टर अशोक कुमार गुप्ता, शहर विधायक मुक्त राजा, अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंहल जी की माताजी श्रीमती सुनीता सिंघल, संस्था के अध्यक्ष अर बी शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी के सी शर्मा, मंत्रालय के ही मुक्तेश पाठक व त्रिलुका शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया
इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीन सहित अन्य उपकरणों का विवरण किया गया असिस्टेंट डायरेक्टर श्री गुप्ता द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत श्री राम गोपाल हरिजन उधर समिति द्वारा समाज मे उत्कृष्ट कार्य कर रही है मैं समिति के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। संस्था के पदाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आर के शर्मा, स्थानीय पार्षद पति राम किशोर माहौर, अमित पाल सिंह जिमी, सत्यकाम शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य हिमानी शर्मा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के प्रबंधक सोनू शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के विषय में सभी को अवगत कराया की संस्था पिछले 35 वर्षों से लगातार विभिन्न क्षेत्रों मेंकार्य कर रही है और आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्य करती रहेगी।