हाथरस

मामूली विवाद पर दो पक्षों में झगड़ा, कई घायल; पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित

हाथरस। जनपद के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास सामान बेचने को लेकर शुरू हुई

हाथरस। जनपद के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास सामान बेचने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। घटना में सिकंदराराऊ निवासी अमर, दिलीप, रोहित और बिट्टू घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब 10 बजे की है। एक ग्राहक के खरीदारी के दौरान हुए मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झगड़ा शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कर दिया गया है और उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!