भागवत कथा के दौरान गाली देने पर मारपीट व पथराव
गांव हरिरामपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। दो पक्षों के बीच झगड़ा व मारपीट सहित पथराव हुआ।

गांव हरिरामपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। दो पक्षों के बीच झगड़ा व मारपीट सहित पथराव हुआ। दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज हो गई है। दोनों पक्षों को एसडीएम न्यायालय से पाबंद कराया गया है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।गांव हरिरामपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। दो पक्षों के बीच झगड़ा व मारपीट सहित पथराव हुआ। दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज हो गई है। दोनों पक्षों को एसडीएम न्यायालय से पाबंद कराया गया है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।विजय सिंह पुत्र देवी राम के अनुसार वह लोग गांव में भागवत कथा करा रहे हैं। छह जून को गांव के गुल्ला उर्फ राजेंद्र, विष्णु, जुगेंद्र व पूरन सिंह कथा स्थल पर आकर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने गाली देने से मना किया। इसके बाद रात करीब दस बजे राजेंद्र, विष्णु, जुगेंद्र सिंह, पूरन सिंह, लोकेश, अमन, दीपक, गोलू, लक्ष्मी देवी, संदीप, ज्ञानवती, गौरव, राघव, फूलवती, जयवीर सिंह, महावीर सिंह, राजेंद्र सिंह, गगन सहित दो अज्ञात उनके भाई निरंजन सिंह के घर में घुस गए। आरोपियों ने उनके पुत्र मनोज, भतीजे धीरज, चाची पुष्पा देवी व योगेश को बुरी तरह पीटा। इससे उनकी चाची की हालत गंभीर है। आरोपियों ने उनकी दुकान में भी तोड़फोड़ कर धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के विष्णु सिंह पुत्र रघुवीर सिंह का आरोप है कि राजू, मनोज, गोलू, मुकेश, अनमोलB सुनील, सुभाष, मुनेश, संतोष, सुनील, योगेश, विष्णु, देवेंद्र, कृष्णमुरारी ने उनके घर में घुसकर पीटा। तोड़फोड़ व पथराव किया। इससे राजेंद्र, अमन, गोलू, संदीप, शिवकुमार के चोटें आई हैं। कोतवाल देवेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। जांच की जा रही है।