अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर आज अलीगढ़ महोत्सव t20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच
अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल ने 20 ओवर में 8 विकेट होकर 129 रनों का लक्ष्य खड़ा किया
अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर आज अलीगढ़ महोत्सव t20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल और मार्क क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें मार्क क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल ने 20 ओवर में 8 विकेट होकर 129 रनों का लक्ष्य खड़ा किया जिसमें सर्वाधिक विशाल चौधरी ने 58 रन की पारी खेली मार्क क्रिकेट अकादमी की तरफ से योगेश चंद्र को दो और फरदीन रहमान ,अफ्फान अंसारी, उसैद ,अदीब रहमान और चंद्र मोहन को एक-एक विकेट मिला जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मार्क क्रिकेट अकादमी की टीम 18वें ओवर में 92 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें योगेश चंद्र ने 20 रन सर्वाधिक बनाए अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की तरफ से सचिन यादव ने तीन शुभम गौतम और साहिल खान ने दो-दो तथा सचिन कुमार जीतू और अभिषेक कश्यप को एक-एक विकेट मिला इस तरह अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट विशाल चौधरी रहे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हिमेश कृष्णा रहे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शुभम गौतम और गजेंद्र कुशवाहा रहे सर्वश्रेष्ठ फील्डर श्रेयांश प्रताप सिंह रहे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर भानु प्रताप बालाजी रहे इस टूर्नामेंट के इमर्जिंग प्लेयर अदीब रहमान बने। इस मैच के मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार भट्ट (एडीएम सिटी) रहे अतः हमारे विशिष्ट अतिथि शा मतलूब आलम, शाहब अली खान, डॉ राकेश सक्सेना प्रेसिडेंट (अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल), कौशल किशोर उप निर्वाचन अधिकारी रहे। इस मौके पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल सेक्रेटरी अब्दुल वहाब टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह फकीरा सलाहकार फसाहत अली आदि मौजूद रहे।