भौतिक प्रगति के सापेक्ष वित्तीय प्रगति भी सुनिश्चित करें, कार्य होने पर भुगतान लंबित रखने पर संबंधित की जवाबदेही होगी निर्धारित
सीडीओ अलीगढ़ द्वारा सेंट्रल बैंक से शासकीय एंकाउंट हटाने के कमिश्नर ने दी नजीर, अन्य जिलों में बैंकर्स से सहयोग कराने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा की गई। बैठक में डीएम हाथरस, एटा, एमएनए, सीडीओ, अपर आयुक्त समेत मण्डल के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में चंद दिन ही शेष बचे हैं। सभी अधिकारी आवंटित धनराशि का नियमानुसार व्यय सुनिश्चित करें। आयुक्त ने कहा कि बैठक का उद्देश्य अलीगढ़ मण्डल में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा करना और निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराना है।आयुक्त संगीता सिंह ने कहा कि भौतिक प्रगति के सापेक्ष वित्तीय प्रगति भी सुनिश्चित कर ली जाए। वित्तीय वर्ष समाप्ति के ठीक बाद पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्य होने के उपरांत भुगतान न होने पर या उसे लंबित रखने पर सम्बंधित की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों की शिथिल प्रगति एवं पाइपलाइन डाले जाने के लिए खोदी गई सड़कों का पुनरूत्थान न करने पर आयुक्त द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। फैमली आई डी बनाए जाने में कासगंज ई श्रेणी में आने पर और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए गए। मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थी की उपस्थिति में सभी जिले डी श्रेणी में पाए गए। नई सड़कों के निर्माण में एसई लोनिवि ने बताया कि एटा में कार्य पूर्ण है अन्य जिलों में जल्द कार्य पूर्ण हो जाएगा मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना में कासगंज डी श्रेणी में वहीं अन्य 3 जिले ए प्लस में पाए गए। बैठक में बताया गया कि बैंक सहयोग नहीं कर रहे। कमिश्नर ने सीडीओ द्वारा सेंट्रल बैंक के विरुद्ध की गई कार्यवाई की सराहना करते हुए अन्य सीडीओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि बैंकर्स से विभागीय योजनाओं के सफल संचालन में सहयोग कराएं। कमिश्नर ने आईजीआरएस एवं सीएम हैल्पलाइन 1076 की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा प्राप्त प्रकरणों में समय से जांचकर, गुणवत्तापरक जांच आख्या अपलोड नहीं की जा रही है। उन्होंने सभी डीएम-सीडीओ को निर्देशित किया कि प्राप्त संदर्भो का स्वयं संज्ञान लेकर शासन की मंशा के अनुरूप एक ही बार में गुणवत्तापरक निस्तारण कर जांच आख्या अपलोड कराना सुनिश्चित करें। सीएम हैल्पलाइन 1076 पर श्रम विभाग के 33 के सापेक्ष 26 असंतुष्ट फीडबैक, परिवहन विभाग के 27 के सापेक्ष 23, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा के 19 के सापेक्ष 13, लोनिवि अलीगढ़ के 14 के सापेक्ष 09 और अपर निदेश चिकित्सा व स्वास्थ्य के सभी 10 प्रकरण एवं मण्डल में 177 के सापेक्ष 131 प्रकरण अंतुष्ट फीडबैक की श्रेणी में पाए गए। इसी प्रकार आईजीआरएस पोर्टल पर जल निगम ग्रामीण के 19 के सापेक्ष 07, अधीक्षण अभियंता यांत्रिक सिंचाई के 17 के सापेक्ष 11, उपायुक्त खाद्य के 14 के सापेक्ष 06 महिला कल्याण के 14 के सापेक्ष 09, पशुपालन के 12 के सापेक्ष 07, लोनिवि के 12 के सापेक्ष 08 समेत मण्डल में 141 के सापेक्षस 85 प्रकरण अंसतुष्ट फीडबैक की श्रेणी में पाए गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से सबंधित समाचारपत्रों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए डीडी समाज कल्याण आनंद कुमार को निर्देशित किया कि संबंधित को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। राष्ट्रीय वरदावस्था पेंशन योजना में अलीगढ़ ई श्रेणी में आने पर मण्डल की रैंक खराब होने पर डी डी समाज कल्याण के विरुद्ध नाराजगी प्रकट करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य सीएमआईएस में कार्य अपलोड करने के निर्देश दिए ताकि रैंक में सुधार आए। गर्मी के दृष्टिगत मण्डल के सभी गौआश्रय स्थलों में समय से पानी, शेड, हरा चारा एवं भूसा की समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं, किसी भी गौवंश को गर्मी में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कौशल विकास मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रशिक्षण के साथ ही विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।एटा के डीएमसीडीओ हुए सम्मानित:मण्डलायुक्त संगीता सिंह द्वारा एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र को मंडलीय समीक्षा बैठक में महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत सी0एम0 डैशबोर्ड संकेतांक पर माह जनवरी एवं फरवरी 2025 में प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।